Stocks to Watch, Monday, October 14, 2024: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के हरे निशान पर खुलने की उम्मीद है।
सुबह 6:41 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 53 अंकों की मामूली वृद्धि के साथ, 25,102 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
14 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज, HCL Tech, एंजेल वन, स्टर्लिंग एंड विल्सन, आलोक इंडस्ट्रीज, ईज ट्रिप प्लानर्स (यह कंपनी बोनस शेयर पर भी विचार करेगी), राजू इंजीनियर्स, ओरिएंटल होटल्स, ITHL, एक्सारो टाइल्स लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां अपनी अर्निंग्स (Q2FY25 Earnings) का ऐलान करेंगी।
Wipro: देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का बोर्ड 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली आगामी बैठक में बोनस शेयर जारी करने की संभावित योजना पर चर्चा करेगा। कंपनी की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 4.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के बावजूद, राजस्व में गिरावट देखी गई है, और कंपनी अब बेहतर निष्पादन और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
Hindustan Aeronautics: भारत की डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 12 अक्टूबर को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा दे दिया गया है। इसके साथ ही HAL भारत की 14वीं ऐसी कंपनी बन गई है, जो महारत्न की कैटेगरी में शामिल हो गई।
HAL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से सार्वजनिक उद्यम विभाग (Department of Public Enterprises) की पोस्ट को रीपोस्ट किया। पोस्ट में लिखा है, ‘वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वें महारत्न CPSE में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव की पहले वित्त सचिव (finance secretary) की अध्यक्षता वाली अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली शीर्ष समिति ने सिफारिश की थी। HAL रक्षा उत्पादन विभाग (DoDP) CPSE है जिसका सालाना कारोबार 28162 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7595 करोड़ रुपये रहा है।’
Avenue Supermarts: कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2) में 5.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 659.58 करोड़ रुपये तक पहुंचने की घोषणा की। रेवेन्यू 14.41 प्रतिशत बढ़कर 14,444.5 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA में 29.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1,093.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, और मार्जिन बढ़कर 7.6 प्रतिशत हो गए। CEO नेविल नरोन्हा ने बताया कि Q2FY25 में 5.5 प्रतिशत की समान-तुलना वाली राजस्व वृद्धि ऑनलाइन ग्रॉसरी फॉर्मेट्स जैसे DMart Ready के कारण हुई।
Adani Power: बांग्लादेश में अदाणी पावर की पावर पर्चेज एग्रीमेंट (बिजली खरीद समझौता) को लेकर कीमतों पर चिंता के बावजूद, यह संभावना है कि यह समझौता बना रहेगा। यह अनुबंध 2017 में साइन हुआ था और इसके तहत झारखंड में 1,600 मेगावाट के संयंत्र से 25 साल तक बिजली की आपूर्ति की जानी है। हालांकि, अदाणी की प्रति यूनिट बिजली की कीमत अन्य सप्लायर्स की तुलना में काफी अधिक है, लेकिन इस समझौते को रद्द करना आसान नहीं है क्योंकि बांग्लादेश इस बिजली पर निर्भर है, जो उसकी कुल ऊर्जा जरूरतों का लगभग 10 प्रतिशत पूरा करती है। अंतरिम सरकार इस अनुबंध की समीक्षा कर रही है, लेकिन संभवतः केवल टैरिफ (कीमत) में आपसी समायोजन पर विचार किया जा सकता है।
Ola Electric: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ नई नियामकीय कार्रवाई हो रही है। इसके तहत ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने कंपनी द्वारा अचानक कीमत घटाए जाने पर चिंता जताई है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ‘बॉस’ सेल के लिए कीमत 74,999 रुपये से घटाकर 49,999 रुपये कर दी है। मगर कंपनी ने एआरएआई को अपने इस मॉडल की एक्स-फैक्ट्री कीमत 75,001 रुपये बताई है। इतनी कीमत और 2 केडब्ल्यूएच बैटरी क्षमता के आधार पर इस मॉडल को 10,000 रुपये की सब्सिडी का प्रमाण पत्र दिया गया है।
Life Insurance Corporation of India: सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने न्यू एंडाेमेंट प्लान-914 में प्रवेश के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दी है। यानी अब 50 साल की उम्र तक के लोग ही एंडोमेंट प्लान ले सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से ही प्रभावी हो गया है। एलआईसी की न्यू एंडाेमेंट प्लान-914 एक सहभागिता वाली एंडोमेंट योजना है और यह सुरक्षा और बचत योजना का दोहरा लाभ मुहैया कराती है।
Oberoi Realty: कंपनी ने अपने विकास परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए 6,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी जारी करने की योजना बनाई है। हाल ही में, इसने मुंबई में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी का अधिग्रहण किया है। ओबेरॉय रियल्टी ने FY25 की पहली तिमाही में राजस्व में 54.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज की शाखा, रिलायंस रिटेल, ने अगले तीन से चार वर्षों में अपने सकल राजस्व, जो वर्तमान में 300,000 करोड़ रुपये से अधिक है, को दोगुना करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। कंपनी छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और एथनिक मेन्सवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे नए सेगमेंट्स में अवसर की तलाश कर रही है।
GIC Re: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को अपनी फाइनेंशियल स्ट्रेंथ रेटिंग में ‘B++’ से ‘A-‘ तक का अपग्रेड मिला है, जो इसकी मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर जोखिम-समायोजित पूंजी को दर्शाता है। यह अपग्रेड जनवरी 2025 से इसके अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में संभावित वृद्धि के लिए इसे तैयार करता है।
Star Health: कंपनी, जो भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, को एक साइबर हमले के बाद 68,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग का सामना करना पड़ा है, जो एक ग्राहक डेटा लीक से संबंधित है। कंपनी ने कानूनी कार्रवाई और आंतरिक जांच शुरू कर दी है, जबकि भारतीय साइबर सुरक्षा प्राधिकरणों से इस उल्लंघन को संबोधित करने में सहायता भी मांगी है।