facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

शेयर बाजार में तेजी से रफ्तार, 71 कंपनियों ने QIP से जुटाए 88,678 करोड़ रुपये; बिजली और रियल एस्टेट सेक्टर सबसे आगे

क्यूआईपी के तहत कंपनियां आम तौर पर निवेशकों के चुनिंदा समूह को मौजूदा बाजार भाव से कम कीमत पर नए शेयर जारी कर पूंजी जुटाती हैं।

Last Updated- October 13, 2024 | 10:17 PM IST
QIP

पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये कंपनियों ने इस साल रिकॉर्ड पूंजी जुटाई है। इसे मुख्य तौर पर अनुकूल मूल्यांकन और प्रमुख कंपनियों द्वारा शुरू की गई बड़ी परियोजनाओं के कारण नकदी प्रवाह से बल मिला।

क्यूआईपी के तहत कंपनियां आम तौर पर निवेशकों के चुनिंदा समूह को मौजूदा बाजार भाव से कम कीमत पर नए शेयर जारी कर पूंजी जुटाती हैं। बाजार में तेजी के समय पूंजी जुटाने का यह पसंदीदा जरिया है क्योंकि इसमें समय और खर्च कम लगता है।

इस साल अभी तक 71 कंपनियां इसके जरिये रिकॉर्ड 88,678 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। शेयर बाजार में तेजी और विदेशी निवेशकों के साथ ही घरेलू निवेशकों के मजबूत प्रवाह से तमाम कंपनियों के शेयर का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। ऊंचा मूल्यांकन होने से कंपनियों को कम शेयर जारी कर ज्यादा पूंजी जुटाने में मदद मिली है।

पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स में प्रबंध निदेशक महावीर लुणावत ने कहा, ‘राइट्स निर्गम और एफपीओ दोनों लंबी चलने वाली प्रक्रियाएं हैं और इसमें खुदरा निवेशकों की भागीदारी पर निर्भर रहना पड़ता है। क्यूआईपी में केवल संस्थागत निवेशक हिस्सा लेते हैं और यह काफी कम समय में पूरा हो जाता है।’

इस साल शेयर बाजार में व्यापक तेजी ने अतिरिक्त नई प्रतिभूतियों में निवेश करने की निवेशकों की क्षमता की चिंता को कम कर दिया है और पूंजी जुटाने वाली कंपनियों का हौसला बढ़ाया है।

प्राइम डेटाबेस समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव ह​ल्दिया ने कहा, ‘क्यूआईपी बाजार में तेजी के समय का उत्पाद है। जब भी बाजार में तेजी आती है कंपनियां ऊंचे मूल्यांकन पर नए शेयर जारी करने के लिए क्यूआईपी लेकर आती हैं।’

पिछले साल क्यूआईपी के जरिये पूंजी जुटाने में बैंकों का वर्चस्व था लेकिन इस साल वाहन से लेकर टेक्सटाइल हर क्षेत्र की कंपनियां इसके माध्यम से पूंजी जुटा रही हैं। सबसे ज्यादा 15,653 करोड़ रुपये बिजली उत्पादक कंपनियों द्वारा जुटाए गए हैं। इसके बाद हाउसिंग एवं रियल एस्टेट फर्मों ने क्यूआईपी के जरिये 12,446 करोड़ रुपये जुटाए हैं। चार बैंकों ने 12,100 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई हैं, जिनमें से तीन सरकारी बैंक हैं।

ह​ल्दिया ने कहा, ‘बैंकों और वित्तीय सेवा कंपनियां ज्यादा क्यूआईपी इसलिए भी जारी करती हैं क्योंकि उन्हें उधारी मांग को पूरा करने के लिए ताजा पूंजी की जरूरत होती है। आम तौर पर बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट और ऊर्जा जैसे ज्यादा पूंजी की दरकार वाले क्षेत्र पूंजी जुटाने के लिए क्यूआईपी का उपयोग करते हैं।’

इस साल वेदांत ने क्यूआईपी से सबसे ज्यादा 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 8,373 करोड़ रुपये और संवर्द्धन मदरसन इटरनैशनल ने 6,438 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हाल ही में अदाणी एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी से 4,200 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।

First Published - October 13, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट