Stocks To Watch Today, October 15: शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों की गतिविधियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है।
टेक महिंद्रा ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4.4% घटकर ₹1,194.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,250.1 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की आय (Revenue) 5.1% बढ़कर ₹13,994.9 करोड़ पहुंच गई।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज से एक्स-डिविडेंड स्टेटस में ट्रेड होगी। कंपनी ₹11 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने शेयर बाजार में मंगलवार को शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 1,140 रुपये के मुकाबले करीब 48% ऊंचाई पर बंद हुआ।
एलजी का शेयर 543 रुपये चढ़कर 1,683 रुपये पर क्लोज हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 1,749 रुपये का उच्च स्तर और 1,650 रुपये का निचला स्तर छुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का ट्रेड हुआ।
सबसे खास बात यह रही कि एलजी इंडिया का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये (लगभग 13 अरब डॉलर) पहुंच गया, जो इसकी पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc (दक्षिण कोरिया) के 9.4 अरब डॉलर मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है।
इसके साथ ही एलजी इंडिया ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे मूल्यवान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी का खिताब हासिल कर लिया।
गूगल ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब और गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए गूगल 2026 से 2030 के बीच 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। यह भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
गूगल ने बताया कि एआई हब में एक खास तरह का बड़ा डेटा सेंटर कैंपस बनाया जाएगा, जो भारत और दुनिया भर में बढ़ती डिजिटल सेवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। यह नया केंद्र उन 12 देशों में मौजूद गूगल के अन्य एआई डेटा सेंटर्स की श्रृंखला में भी शामिल हो जाएगा।
कंपनी के अनुसार, इस परियोजना को बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे स्थित गूगल के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों की उन्नत तकनीक का सहयोग मिलेगा। इन केंद्रों में कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नवाचार विकसित किए जाते हैं।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने तिमाही में 18.1% की बढ़त के साथ ₹820 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 1.9% गिरकर ₹6,596 करोड़ रही, जिससे डायरेक्ट बिजनेस में थोड़ी मंदी के संकेत मिले।
ओला इलेक्ट्रिक अब वाहन कारोबार से आगे बढ़ते हुए ऊर्जा सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी 17 अक्टूबर 2025 को अपना पहला नॉन-व्हीकल एनर्जी प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने आफिस स्पेस सॉल्यूशंस में अपनी 3.36% हिस्सेदारी बेचकर ₹140.89 करोड़ प्राप्त किए। वहीं HSBC म्यूचुअल फंड ने 1.28% स्टेक खरीदकर ₹53.72 करोड़ का निवेश किया है।
सात्त्विक ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी Saatvik Solar Industries को तीन बड़ी पावर और EPC कंपनियों से सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई के लिए ₹638.85 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वेदांता द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है।
ह्युंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम साल 2025 के अंत तक दक्षिण कोरिया वापस लौटेंगे। कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के लिए सक्सेशन प्लान को मंजूरी दे दी है।