facebookmetapixel
US Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियमचीन और वियतनाम के समान हो PE टैक्स नियम, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकार से मांगLG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयरSamvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्सBuying Gold on Diwali: ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं? पहले जान लें Karat और Carat में क्या फर्क होता हैSKF India का डिमर्जर आज: शेयरधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानें कितने नए शेयर मिलेंगेAdani Ports और Tata Steel समेत 12 टॉप पिक्स, ब्रोकरेज ने कहा – निफ्टी छू सकता है 28,781Q2 Results Today: Axis Bank, HDB फाइनेंशियल से लेकर IRFC तक, 50 कंपनियों के आज आएंगे नतीजेStock Market Update: शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के ऊपरPPF Update: नौकरी के कारण बदल रहे हैं शहर? ऐसे करें अपना PPF अकाउंट भी ट्रांसफर

Stocks To Watch Today: Tech Mahindra, Ola Electric, Vedanta समेत इन स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, आज दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch: TCS, Vedanta, ICICI Lombard समेत निवेशक इन सभी अपडेट्स पर नजर रख सकते हैं, क्योंकि इनमें से कई स्टॉक्स में आज अच्छी ट्रेडिंग मूवमेंट देखने को मिल सकती है।

Last Updated- October 15, 2025 | 6:53 AM IST
Stocks to Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, October 15: शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों की गतिविधियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है।

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4.4% घटकर ₹1,194.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,250.1 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की आय (Revenue) 5.1% बढ़कर ₹13,994.9 करोड़ पहुंच गई।

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज से एक्स-डिविडेंड स्टेटस में ट्रेड होगी। कंपनी ₹11 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है।

LG India

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने शेयर बाजार में मंगलवार को शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 1,140 रुपये के मुकाबले करीब 48% ऊंचाई पर बंद हुआ।

एलजी का शेयर 543 रुपये चढ़कर 1,683 रुपये पर क्लोज हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 1,749 रुपये का उच्च स्तर और 1,650 रुपये का निचला स्तर छुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का ट्रेड हुआ।

सबसे खास बात यह रही कि एलजी इंडिया का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये (लगभग 13 अरब डॉलर) पहुंच गया, जो इसकी पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc (दक्षिण कोरिया) के 9.4 अरब डॉलर मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा है।

इसके साथ ही एलजी इंडिया ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे मूल्यवान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी का खिताब हासिल कर लिया।

Google

गूगल ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब और गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए गूगल 2026 से 2030 के बीच 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। यह भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

गूगल ने बताया कि एआई हब में एक खास तरह का बड़ा डेटा सेंटर कैंपस बनाया जाएगा, जो भारत और दुनिया भर में बढ़ती डिजिटल सेवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। यह नया केंद्र उन 12 देशों में मौजूद गूगल के अन्य एआई डेटा सेंटर्स की श्रृंखला में भी शामिल हो जाएगा।

कंपनी के अनुसार, इस परियोजना को बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे स्थित गूगल के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों की उन्नत तकनीक का सहयोग मिलेगा। इन केंद्रों में कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नवाचार विकसित किए जाते हैं।

ICICI Lombard

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने तिमाही में 18.1% की बढ़त के साथ ₹820 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 1.9% गिरकर ₹6,596 करोड़ रही, जिससे डायरेक्ट बिजनेस में थोड़ी मंदी के संकेत मिले।

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक अब वाहन कारोबार से आगे बढ़ते हुए ऊर्जा सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी 17 अक्टूबर 2025 को अपना पहला नॉन-व्हीकल एनर्जी प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

Awfis Space Solutions

क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने आफिस स्पेस सॉल्यूशंस में अपनी 3.36% हिस्सेदारी बेचकर ₹140.89 करोड़ प्राप्त किए। वहीं HSBC म्यूचुअल फंड ने 1.28% स्टेक खरीदकर ₹53.72 करोड़ का निवेश किया है।

Saatvik Green Energy

सात्त्विक ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी Saatvik Solar Industries को तीन बड़ी पावर और EPC कंपनियों से सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई के लिए ₹638.85 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Vedanta

प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वेदांता द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है।

Hyundai Motor India

ह्युंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम साल 2025 के अंत तक दक्षिण कोरिया वापस लौटेंगे। कंपनी ने उनके उत्तराधिकारी के लिए सक्सेशन प्लान को मंजूरी दे दी है।

First Published - October 15, 2025 | 6:41 AM IST

संबंधित पोस्ट