facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stocks to Watch today: टाटा स्टील, कैस्ट्रॉल, NTPC, ओला इलेक्ट्रिक और इंडिगो पर रहेगी सबकी नजर

Stocks to watch today, December 26, 2025: ट्रेडर्स शुक्रवार के सत्र में इंटरग्लोब एविएशन, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा स्टील और NTPC के शेयरों पर नजर रखेंगे

Last Updated- December 26, 2025 | 9:28 AM IST
Stocks to Watch today
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Stocks to watch today, Friday, December 26, 2025: NSE का निफ्टी 50 आज थोड़ा सुस्त और हल्की गिरावट के साथ खुल सकता है। सुबह 8 बजे तक गिफ्ट निफ्टी 62 अंक या 0.2 फीसदी नीचे 26,111 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, निवेशक नुकसान को सीमित रखने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी दिख रही है। एशिया-प्रशांत इलाके के शेयर सूचकांक शुक्रवार सुबह छुट्टियों के कम कारोबार में ऊपर चढ़े।

जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सुबह 7:44 बजे तक क्रमशः 0.90 फीसदी और 0.61 फीसदी ऊपर थे। CSI 300 में 0.59 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बंद रहे। बुधवार के सत्र में पतले कारोबार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया।

आज इन शेयरों पर रखें नजर (Stocks to Watch):

टाटा स्टील: स्टिचटिंग फ्रिसे विंड.एनयू ने आरोप लगाया है कि टाटा स्टील नीदरलैंड्स और बी.वी. तथा टाटा स्टील आईजमुइडेन बी.वी. अपनी गतिविधियों से आसपास रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि खतरनाक और हानिकारक पदार्थों का उत्सर्जन हो रहा है। टाटा स्टील इन आरोपों का बचाव करने के लिए तैयार है।

कैस्ट्रॉल इंडिया: मोशन जेवीको, स्टोनपीक और CPPIB ने कैस्ट्रॉल इंडिया में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया है, कीमत 194.04 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।

Also Read: टाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीद

विक्रान इंजीनियरिंग: कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 459.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: कंपनी को भारी उद्योग मंत्रालय से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत वित्त वर्ष 2025 के लिए 366.78 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

इंडिगो: इंटरग्लोब एविएशन ने छुट्टियों के सीजन से पहले अपनी परिचालन स्थिरता की पुष्टि की है, अब हर तीन दिन में एक मिलियन यात्री उड़ा रही है। अलग से, कंपनी को पंजाब टैक्स अथॉरिटी से 13.28 लाख रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है।

NTPC: कंपनी ने महाराष्ट्र के NTPC सोलापुर में सोलापुर सोलर पीवी प्रोजेक्ट की 23 मेगावाट क्षमता में से बाकी 13 मेगावाट की दूसरी और आखिरी हिस्से को चालू कर दिया है। 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया।

NTPC ग्रीन: कंपनी की पूरी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा-आई सोलर PV प्रोजेक्ट की 1,255 मेगावाट कुल क्षमता में से 69.04 मेगावाट का आठवां हिस्सा 24 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन में डाल दिया है। यह सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग स्कीम फेज-दो ट्रांच-तीन के तहत है।

NMDC: कंपनी ने कोलोराडो स्कूल ऑफ माइंस के साथ माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग, मेटलर्जी और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग की घोषणा की है।

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,001 करोड़ रुपये की सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज जारी की हैं।

गुजरात गैस: मैनेजिंग डायरेक्टर IAS मिलिंद तोरावणे ने 24 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। IAS अवंतिका सिंह औलाख को नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।

लेंसकार्ट सॉल्यूशन: कंपनी की कोरियन यूनिट ने आईआईनीर कॉर्प में 29.24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 18.6 करोड़ रुपये का निवेश मंजूर किया है, यह स्टार्टअप आंखों की जांच और लेंस कटिंग की टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

सुप्रीम इंडस्ट्रीज: BPCL ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज को करीब 2 लाख 10-किलो कंपोजिट LPG सिलेंडर सप्लाई करने के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस भेजा है, यह रिपीट ऑर्डर करीब 54 करोड़ रुपये का है, कॉन्ट्रैक्ट छह महीने का है और छह महीने बढ़ाया जा सकता है।

First Published - December 26, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट