facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Stocks To Watch Today: टाटा स्टील को टैक्स नोटिस, JSW एनर्जी की डील – आज इन कंपनी के शेयर पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: आज बाजार में हलचल मचा सकते हैं इन कंपनियों के शेयर – Jio Financial Services, टाटा स्टील, JSW Energy, अदाणी टोटल गैस आदि शामिल।

Last Updated- June 26, 2025 | 7:33 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, June 26:  भारतीय शेयर बाजार में आज भी तेजी देखने को मिल सकती है। 25 जून (बुधवार) को बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85% बढ़कर 82,755.51 पर बंद हुआ।  निफ्टी 200.40 अंक या 0.80% चढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ।

बाजार के कारोबार की शुरुआत होने से पहले जान लेते हैं कि आज किन शेयरों पर सबसे ज़्यादा हलचल हो सकती है? किसी कंपनी की बड़ी घोषणा हो या फिर सेक्टोरल ट्रेंड्स, यहां ऐसे स्टॉक्स की जानकारी दी गई है जो आज के कारोबार में चर्चा में रह सकते हैं।

चेक करें लिस्ट-

Tata Steel

टाटा स्टील को टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस मिला है। जमशेदपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी और एक्साइज डिपार्टमेंट ने कंपनी पर 2018-19 से 2020-21 के बीच ₹890.52 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) गलत तरीके से लेने का आरोप लगाया है। यह नोटिस 13 जून को जारी हुआ था और कंपनी को 19 जून को मिला।

यह भी पढ़ें: Tata Motors की रणनीति में बदलाव, ब्रांड ‘एस’ के नए डीजल अवतार की होगी वापसी

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की यूनिट Energizent Power ने सरकारी कंपनी NHPC के साथ 300 मेगावाट की सोलर-विंड हाइब्रिड पावर सप्लाई का करार किया है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान और आंध्र प्रदेश में लगेगा और इसकी बिजली दर ₹3.49 प्रति यूनिट तय हुई है। यह प्रोजेक्ट दो साल के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

Jio Financial Services

कंपनी ने जियो पेमेंट्स बैंक में 190 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसके तहत उसने 19 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह रणनीतिक कदम जियो के डिजिटल बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का नया फोकस, जियो के बाद अगला बड़ा दांव डीप-टेक पर

Reliance Infrastructure

इसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस डिफेंस को जर्मनी की हथियार बनाने वाली कंपनी Rheinmetall Waffe Munition GmbH से 600 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर हाई-टेक गोला-बारूद से जुड़ा है और किसी भारतीय निजी कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर माना जा रहा है।

Central Depository Services India Ltd (CDSL)

सीडीएसएल ने आईआईएम मुंबई के साथ एक समझौता किया है। इसका मकसद डेटा एनालिटिक्स और बाजार रिसर्च के जरिए शेयर बाजार से जुड़े इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

Adani Total Gas

दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है। अब अदाणी टोटल गैस के पेट्रोल पंपों पर जियो बीपी का पेट्रोल और डीज़ल मिलेगा, जबकि जियो बीपी अपने स्टेशनों पर अदाणी का सीएनजी बेचेगा।

 

First Published - June 26, 2025 | 7:33 AM IST

संबंधित पोस्ट