facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

Tata Motors की रणनीति में बदलाव, ब्रांड ‘एस’ के नए डीजल अवतार की होगी वापसी

टाटा मोटर्स को छोटे कमर्शियल वाहन-पिकअप श्रेणी में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। FY25 में वॉल्यूम घटकर 4,93,000 रह गया। वित्त वर्ष 24 में यह संख्या 5,08,000 थी।

Last Updated- June 25, 2025 | 10:30 PM IST
Tata Motor mini truck 'Ace'

छोटे वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी गंवा रही टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने लोकप्रिय ब्रैंड एस का नया डीजल मॉडल लाने की योजना बना रही है। इससे उसके मालिकों की कुल स्वामित्व लागत (टीसीओ) कम हो जाएगी।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने संवाददाताओं से कहा कि साल 2018 तक उनकी बिक्री में डीजल एस की हिस्सेदारी लगभग 80 प्रतिशत होती थी। उन्होंने कहा, ‘बीएस 6 उत्सर्जन नियमों के बाद तकनीक से जुड़ी लागत बढ़ गई और ग्राहक डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड (डीईएफ) का उपयोग करने को इच्छुक नहीं है जिससे यह श्रेणी काफी हद कमजोर पड़ गई। लोगों ने तिपहिया वाहनों का रुख किया जिनमें उत्सर्जन के नरम नियम हैं और एससीआर (सलेक्टिव कैटालिटिक रिडक्शन) नहीं है।’

एससीआर ऐसी प्रणाली होती है, जिसे हानिकारक नाइट्रस ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने के लिए डीजल वाहनों में लगाया जाता है और यह विशेष रूप से डिजाइन किए गए कैटेलिस्ट के जरिये डीजल इंजन के एग्जॉस्ट स्ट्रीम में ऑटोमोटिव ग्रेड यूरिया या डीईएफ इंजेक्ट करके काम करती है।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए पहले हमने एस प्रो बनाया जो वाकई में सही कीमत में था। 3.99 लाख रुपये और उससे अधिक कीमत के इस चार-पहिया मिनी-ट्रक की मासिक ईएमआई चार अंकों में होगी और यह पेट्रोल, इलेक्ट्रिक तथा दो-फ्यूल (सीएनजी-पेट्रोल) के विकल्पों में आता है।’

उन्होंने कहा कि ईवी मॉडल की कीमत इस रेंज और स्पेसिफिकेशन वाले किसी भी अन्य चार-पहिया केकिसी प्रतिस्पर्धी कार्गो वाहन की तुलना में कम से कम 20 प्रतिशत कम है। टाटा मोटर्स ने देखा कि ई-कॉमर्स साफ तौर पर ईवी की ओर बढ़ रहा है और उनके लिए यह वाहन काफी मायने रखता है। अलबत्ता कंपनी एस डीजल को नए अवतार में लाने की योजना बना रही है।

टाटा मोटर्स को छोटे वाणिज्यिक वाहन-पिकअप श्रेणी में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और वित्त वर्ष 25 में वॉल्यूम घटकर 4,93,000 रह गया जबकि वित्त वर्ष 24 में यह संख्या 5,08,000 थी। इसमें पिकअप की हिस्सेदारी वास्तव में 65 प्रतिशत से बढ़कर 68 प्रतिशत हो गई।

First Published - June 25, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट