facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Stocks To Buy Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने आज इन 2 स्टॉक्स पर दी दांव लगाने की सलाह, चेक करें TL; SL

Stocks To Buy Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी ने आज दो स्टॉक्स कजारिया सिरेमिक्स और जस्ब Infra को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- June 11, 2025 | 10:54 AM IST
Stocks to Watch Today

Stocks To Buy Today: निफ्टी-50 ने लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में अपनी सुस्त चाल जारी रखी और 25,104 पर सपाट बंद हुआ। इस मूड-माहौल के बीच निफ्टी के लिए 24,900-25,000 के बैंड में समर्थन के साथ पोजिशनल रुझान तेजी का बना हुआ है। वहीं, अपर एंड पर निफ्टी को 25,200 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी ने आज दो स्टॉक्स (Kajaria Ceramics) कजारिया सिरेमिक्स और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) को खरीदने की सलाह दी है।

JSW Infra: CMP ₹311.65 | Target ₹350 | Stop-loss ₹279

वीकली चार्ट पर स्टॉक की कीमत सीमेट्रिकल पैटर्न से बाहर निकल गई है। कीमत में वृद्धि के साथ वॉल्यूम में भी उछाल आया है। स्टॉक की कीमत 50 डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) और 200 DEMA से ऊपर बनी हुई है। वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50 से ऊपर पहुंच गया है। यह एक स्थायी अपट्रेंड का संकेत देता है। वीकली मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस (MACD) अब सिग्नल और संतुलन रेखा से ऊपर है।

यह भी पढ़ें…Gold and silver price today: सोने में मजबूती के साथ ₹97,249 पर शुरू हुआ कारोबार, ₹1 लाख के पार टिका है चांदी का भाव

Buy Kajaria Ceramics CMP ₹1,062 | Target ₹1,128 | Stop-loss ₹1,000

स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर तेजी वाले “फ्लैग” पैटर्न से बाहर आ गई है। स्टॉक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर है। यह सभी समय-सीमाओं पर तेजी के रुझान को दर्शाता है। वीकली आरएसआई 50 ​​से ऊपर है, जो एक स्थायी अपट्रेंड को दर्शाता है। वीकली एमएसीडी भी सिग्नल और संतुलन रेखा से ऊपर है।

 

(डिस्क्लेमर: विनय रजनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीएमटी, वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - June 11, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट