facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock Market Today: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, पहली बार Sensex 70,200 के पार, Nifty भी 21,100 के ऊपर

Stock Market Today: अमेरिकी बाजर में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Last Updated- December 14, 2023 | 1:43 PM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार
Representative Image

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को दमदार शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 717 अंक उछलकर 70,302 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 200 अंक ऊपर 21,100 अंक को पार कर 21,132 के स्तर पर पहुंच गया।

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी अग्रणी सूचकांकों के साथ क्रमशः 0.82 प्रतिशत और 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे बढ़े।

सेक्टरों में, निफ्टी आईटी इंडेक्स (2.5 फीसदी तक) और निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स (1.5 फीसदी तक की बढ़त) के नेतृत्व में सभी सूचकांक ऊंचे स्तर पर थे।

आज कैसी होगी बाजार की शुरुआत ?

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजर की शुरुआत तेजी के साथ होने की संभावना है ।

GIFT Nifty 21200 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिकी बाजर में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड दूसरे साल भी एंकर निवेश में FPI से आगे

एसएंडपी 500 1.37 प्रतिशत उछला और जनवरी 2022 के बाद पहली बार 4,700 अंक को पार कर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.38 प्रतिशत चढ़ गया।

एशिया बाजारों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और हांगकांग में बेंचमार्क सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक ऊपर कारोबार करते दिख रहे हैं। हालांकि, जापान का निक्केई 0.4 प्रतिशत नीचे गिरा।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिली थी। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स 34 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 33.57 अंक या 0.05 प्रतिशत चढ़कर 69,584.60 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि, बाद में गिरावट से उबरते हुए यह हरे निशान में बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 19.95 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद हुआ। निफ़्टी की 31 कंपनियों के शेयर ग्रीन जबकि 19 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

First Published - December 14, 2023 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट