Stock Market Today, July 28: भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट शुरुआत
28 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट नोट पर हुई। सेंसेक्स 130.29 अंक यानी 0.20% की गिरावट के साथ 66,266.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 27.65 अंक यानी 0.14% की गिरावट के साथ 19,632.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट
प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट रहा। सेंसेक्स 8.47 अंक यानी 0.01% की गिरावट के साथ 66,258.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 24.60 अंक यानी 0.13% की गिरावट के साथ 19,635.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत धीमी हो सकती है, क्योंकी ग्लोबल मार्केट (global market) से नकारात्मक संकेत मिल रहे है। आज सुबह 8:00 बजे करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में 45 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 19,766 के स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली और बीते 13 दिन से जारी तेजी में भी पूर्ण विराम लगा। डॉव जोन्स, NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 में 0.6 फीसदी तक की गिरावट आई।
एशिया-प्रशांत बाजार भी शुक्रवार के शुरुआती सौदों में फिसल गए। बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर निर्णय के आने से पहले जापान के Nikkei 225 और Topix सूचकांकों में 1 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P 200 दूसरी तिमाही के उत्पादक मूल्य सूचकांक (producer price index) के आंकड़ों से पहले 0.7 फीसदी नीचे गिर गया।
ये भी पढ़ें : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेत से टूटे शेयर बाजार
घरेलू बाजार में आज भी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी रहेंगे। 28 जुलाई को Indian Oil Corporation, SBI Cards, Marico, Supreme Industries, United Breweries, Bank of India, Piramal Enterprises, कंपनियां अपने Q1FY24 के नतीजे घोषित करेंगी।
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (27 जुलाई) को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक यानी 0.66 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 118.40 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की।
ये भी पढ़ें : फेड के कदम से सरकारी बॉन्ड में नरमी, रुपया चढ़ा