facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

Closing Bell: शेयर बाजार फिर से धड़ाम; M&M 6% टूटा, शेयरहोल्डर्स हुए मायूस

Sensex 440 अंक लुढ़का, Nifty 19,700 के नीचे

Last Updated- July 27, 2023 | 4:22 PM IST
Closing Bell: Stock market continues to decline, Sensex breaks 365 points, Nifty below 19,300

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित रुझानों और इंट्रा-डे ट्रेड में उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) लगभग 440 अंक लुढ़का। निफ्टी (Nifty) में भी 118 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के मुताबिक 25 BPS दर बढ़ोतरी से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक यानी 0.66 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,984.17 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,060.74 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 118.40 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,659.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,867.55 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,603.55 तक आया।

Also read: Zee Entertainment के मामले में 27 जुलाई को सुनवाई करेगा सैट

सन फार्मा के शेयर 2 फीसदी तक चढ़े, बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.10 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा इंफोसिस, SBI, HCL टेक, NTPC और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6 फीसदी तक टूटा

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनैंस और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 6.39 फीसदी तक गिर गए।

First Published - July 27, 2023 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट