facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

Tata Motors के ऑर्डिनरी शेयर और ए-ऑर्डिनरी शेयर 12.4 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 640.6 रुपये और 419.5 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- July 26, 2023 | 9:45 PM IST
Tata motors

टाटा मोटर्स डीवीआर (differential voting rights) का शेयर बुधवार को 12.4 प्रतिशत चढ़ गया। इन शेयरों को ‘ए-ऑर्डिनरी’ शेयरों के नाम से भी जाना जाता है। वाहन कंपनी द्वारा अपने डीवीआर शेयरों को ‘ऑर्डिनरी शेयरों’ में तब्दील करने की घोषणा किए जाने एक दिन बाद यह तेजी दर्ज की गई है।

प्रस्तावित योजना के तहत, कंपनी के सात ऑर्डिनरी शेयर हरेक 10 ए-ऑर्डिनरी शेयरों के लिए जारी किए जाएंगे और उसके सभी बकाया ए-ऑर्डिनरी शेयर रद्द कर दिए जाएंगे।

टाटा मोटर्स के ऑर्डिनरी शेयर और ए-ऑर्डिनरी शेयर 12.4 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 640.6 रुपये और 419.5 रुपये पर बंद हुए। ताजा शेयर कीमतों और अदला-बदली अनुपात के अनुसार, डीवीआर अभी भी ऑर्डिनरी शेयरों के मुकाबले 6.5 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध है। एक दिन पहले, यह डिस्काउंट 20 प्रतिशत था।

योजना के पूरा होने में 12-15 महीने का समय लगेगा

सस्ते डीवीआर रखने वालों को फायदा होगा, हालांकि इस योजना के पूरा होने में 12-15 महीने का समय लगेगा। यह लेनदेन त्रि-स्तरीय कर जटिलताओं से जुड़ा होगा। ए-शेयरों को रद्द करना टाटा मोटर्स में संचित लाभ पर ‘लाभांश भुगतान’ के तौर पर समझा जाएगा। इससे लाभांश वितरण कर पर रोक को बढ़ावा मिलेगा।

टाटा मोटर्स के समूह सीएफओ पी बी बालाजी ने कहा कि प्रभावी कर योजना के लिए प्रभावी तारीख पर आधारित होगा और शेयरधारकों के हिसाब से अलग अलग होगा।

कर निर्धारण उन म्युचुअल फंडों के लिए सबसे कम हो सकता है, जो ए-शेयरधारक आधार बड़ी भागीदारी रखते हैं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए यह सर्वाधिक हो सकता है। प्रभावी स्वैप रेशियो 6.8 और 7 (हरेक 10 शेयर के लिए शेयर) के बीच हो सकता है।

First Published - July 26, 2023 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट