facebookmetapixel
Chhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Stock Market Update: लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी 23,300 के पार

Stock Market Today: सुबह 6:35 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स में तेजी दिखी और यह 150 अंकों की बढ़त के साथ 23,416 पर कारोबार करता दिखा

Last Updated- January 16, 2025 | 12:28 PM IST
Representative image

Stock Market Update: वैश्विक बाजार से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (16 जनवरी) को जोरदार तेजी के साथ खुले। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी50 मजबूती लेकर 23,350 के करीब पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की ख़बरों से बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (16 जनवरी) को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 77,319 पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 76,724 पर बंद हुआ था। दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 246.39 अंक या 0.32% चढ़कर 76,970.47 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty50) भी जोरदार तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। दोपहर 12:30 बजे यह 84.15 अंक या 0.36% की बढ़त लेकर 23,297.35 पर ट्रेड कर रहा था।

आज इन स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6% तक चढ़ गया। जोमैटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

इन स्टॉक्स में गिरावट

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।

पिछले सेशन में, सेंसेक्स 224.45 अंक (0.29%) की बढ़त के साथ 76,724.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 37.15 अंक (0.16%) की तेजी के साथ 23,213.20 पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर

वैश्विक संकेत

एशिया-प्रशांत के बाजारों में गुरुवार को मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में दिसंबर महीने में कोर मुद्रास्फीति में अप्रत्याशित गिरावट और प्रमुख बैंकों के बेहतर नतीजों ने वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने बाजार की उम्मीदों के विपरीत अपनी प्रमुख ब्याज दर को 3 प्रतिशत पर बरकरार रखा। रॉयटर्स के सर्वेक्षण में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान था, लेकिन इस फैसले से कोस्पी इंडेक्स 1.18 प्रतिशत बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: FPI selling trend: जनवरी में एफपीआई की भारी बिकवाली

जापान के बाजारों ने भी सकारात्मक रुख दिखाया। निक्केई 0.7 प्रतिशत चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.24 प्रतिशत की बढ़त हुई। दिसंबर महीने में देश के उत्पादक मूल्य सूचकांक में सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बाजार के अनुमानों के अनुरूप थी।

ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 1.38 प्रतिशत बढ़ा। देश में दिसंबर के बेरोजगारी आंकड़े जारी होने का इंतजार है, जहां रॉयटर्स के सर्वेक्षण में यह दर नवंबर के 3.9 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत होने का अनुमान है।

इस बीच, अमेरिकी बाजारों ने रातभर शानदार प्रदर्शन किया। डॉव जोन्स 1.65 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.83 प्रतिशत और नैस्डैक 2.45 प्रतिशत चढ़े। यह प्रदर्शन 6 नवंबर के बाद का सबसे मजबूत रहा।

First Published - January 16, 2025 | 7:59 AM IST

संबंधित पोस्ट