facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Stock Market Picks: आज Concor, TVS Motor पर सीनियर एनालिस्ट बुलिश, जानें टारगेट, स्टॉप लॉस

ओशो के अनुसार, CONCOR ने लंबे समय बाद अपने 100 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) को पार किया है, जो एक पॉज़िटिव संकेत है।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:14 AM IST
Stock Market

एंजल वन में सीनियर एनालिस्ट और टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के जानकार ओशो कृष्णन का मानना है कि CONCOR का स्टॉक आने वाले समय में मजबूत प्रदर्शन कर सकता है। बीते हफ्ते में इस स्टॉक ने 12 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दिखाई है, और साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है, जिससे बाजार में इस स्टॉक को लेकर दिलचस्पी साफ दिख रही है।

ओशो के अनुसार, CONCOR ने लंबे समय बाद अपने 100 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) को पार किया है, जो एक पॉज़िटिव संकेत है। इसके साथ ही MACD इंडिकेटर में भी ज़ीरो लाइन के पास पॉज़िटिव क्रॉसओवर देखने को मिला है, जो इस तेजी को और मजबूत बनाता है।

ओशो कृष्णन की सलाह है कि निवेशक CONCOR के शेयर को करीब ₹720 के स्तर पर खरीद सकते हैं। जोखिम को सीमित रखने के लिए वे ₹668 का स्टॉप-लॉस रखने की सलाह देते हैं। आने वाले समय में उन्हें इस स्टॉक में ₹800 से ₹820 तक की तेजी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें…Stocks To Watch Today: NBCC, BEL से लेकर Delhivery तक, ट्रेडिंग से पहले जानिए कौन से शेयर आज रहेंगे फोकस में

TVSMOTOR में भी तेजी के संकेत, ब्रेकआउट के बाद नया मोमेंटम संभव

ओशो कृष्णन का कहना है कि TVSMOTOR के शेयर ने हाल ही में एक अच्छी चाल पकड़ी है। स्टॉक अब अपने सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज (DSMA) भी शामिल है। हाल की खरीदारी में ट्रेडिंग वॉल्यूम का बढ़ना यह दर्शाता है कि निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक में बढ़ रहा है।

चार्ट पर देखने पर ‘बुलिश फ्लैग’ पैटर्न बना है, जो आमतौर पर किसी बड़ी तेजी से पहले बनता है। साथ ही, 14-डे RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिख रहा है, जो आने वाले दिनों में स्टॉक में मोमेंटम की उम्मीद को मजबूत करता है।

ओशो कृष्णन निवेशकों को सलाह देते हैं कि TVSMOTOR के शेयर को ₹2,800 से ₹2,820 के बीच खरीदा जा सकता है। वे जोखिम से बचने के लिए ₹2,640 पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार, आने वाले समय में यह शेयर ₹3,100 तक पहुंच सकता है।

(नोट: यह ओशो कृष्णन की निजी राय है, जो एंजल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के सीनियर एनालिस्ट हैं।)

First Published - May 19, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट