facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Stocks To Watch Today: NBCC, BEL से लेकर Delhivery तक, ट्रेडिंग से पहले जानिए कौन से शेयर आज रहेंगे फोकस में

Stocks To Watch Today: आज, 19 मई को जिन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी, उनमें Bharat Electronics, DLF, Divi's Laboratories, Dr Reddy's Laboratories, आदि शामिल हैं।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:33 AM IST
Stocks To Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, May 19: इस हफ्ते के पहले ट्रेडिंग दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार का मूड ग्लोबल संकेतों, FII (फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के निवेश और अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में Moody’s की डाउनग्रेड रिपोर्ट से तय होगा।

हालांकि, सुबह 6:40 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 7 अंकों की गिरावट के साथ 25,071 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे मार्केट की शुरुआत फ्लैट से नेगेटिव रहने के संकेत मिल रहे हैं।

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशिया-पैसिफिक के मार्केट्स सोमवार को गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं क्योंकि इन्वेस्टर्स क्षेत्र के कई इकोनॉमिक डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं और अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड को लेकर सतर्क हैं। चीन की अप्रैल महीने की रिटेल सेल्स 5.1% (साल दर साल) रही जबकि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6.1% दर्ज किया गया। अप्रैल में चीन की बेरोजगारी दर 5.1% रही।

यह भी पढ़ें: Stock Market Picks: आज Concor, TVS Motor पर सीनियर एनालिस्ट बुलिश, जानें टारगेट, स्टॉप लॉस

आज आएंगे कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

आज, 19 मई को शेयर बाजार की निगाहें कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों (quarterly earnings) पर टिकी होंगी। आज Power Grid Corporation of India, Bharat Electronics, DLF, ACME Solar Holdings, CMS Info Systems, DOMS Industries, Gujarat Gas, HEG, IRB Infrastructure Developers, JK Paper, One Mobikwik Systems, NLC India, Petronet LNG, Pfizer, PI Industries, Quess Corp, Sun Pharma Advanced Research Company और Zydus Wellness जैसी कंपनियां अपने तिमाही वित्तीय परिणाम जारी करेंगी।

Also Read: Stock Market Picks: आज Concor, TVS Motor पर सीनियर एनालिस्ट बुलिश, जानें टारगेट, स्टॉप लॉस

आज इन कंपनियों पर रहेगी नजर

JSW Steel:

कंपनी का बोर्ड 23 मई को फंड रेजिंग के लिए QIP और अन्य रास्तों पर विचार करेगा।

Newgen Software Technologies:

कंपनी को भारत में डाटा कंप्रेशन सिस्टम और मेथड पर पेटेंट मिला है। अब तक 55 पेटेंट फाइल किए गए हैं, जिनमें से 25 भारत और अमेरिका में ग्रांट हो चुके हैं।

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals:

कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में आग लगने से प्रोडक्शन पर अस्थायी असर पड़ा है।

NBCC:

कंपनी ने नोएडा के Aspire Silicon City प्रोजेक्ट में 446 फ्लैट्स की ई-नीलामी के ज़रिए ₹1,468 करोड़ की सेल्स की है। साथ ही, NBCC को कुल बिक्री पर 1% मार्केटिंग फीस भी मिलेगी।

Ashok Leyland:

कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को ₹4.25 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी।

यह भी पढ़ें: ₹20 करोड़ से बड़े बॉन्ड इश्यू के लिए EBP सिस्टम अनिवार्य, REITs और InvITs भी आए दायरे में: SEBI

Premier Energies:

कंपनी ने Sino-American Silicon Products के साथ जॉइंट वेंचर किया है ताकि वे साथ मिलकर सोलर वेफर्स बना सकें। इसके अलावा, उन्होंने Nuevosol Energy के साथ मिलकर सोलर मॉड्यूल्स के लिए एल्यूमिनियम फ्रेम्स बनाने की भी पार्टनरशिप की है। उनकी सब्सिडियरी कंपनी ने तेलंगाना में नया सोलर PV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है, जिससे उनकी कैपेसिटी अब 1.4 GW हो गई है।

Shipping Corporation of India (SCI):

सरकारी कंपनी Shipping Corporation का मुनाफा Q4FY25 में 39.73% गिरकर ₹185 करोड़ पर आ गया है। कंपनी की revenue भी करीब 6% घटकर ₹1,325 करोड़ रही। EBITDA (operating profit) में 10.65% की गिरावट आई और ये ₹363.8 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA margin 137 बेसिस पॉइंट घटकर 27.45% हो गया।

Delhivery:

लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। Q4FY25 में कंपनी को ₹72.6 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ₹68.5 करोड़ का घाटा था। रेवेन्यू 5.6% बढ़कर ₹2,191.5 करोड़ रही। कंपनी का EBITDA दोगुने से भी ज़्यादा बढ़कर ₹119 करोड़ हो गया। साथ ही, EBITDA margin भी 2.2% से बढ़कर 5.4% पर पहुंच गया।

KEC International:

KEC International, जो RPG Group की कंपनी है, ने ₹1,133 करोड़ के Transmission & Distribution प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर हासिल किए हैं। Power Grid Corporation of India Limited ने कंपनी को एक बड़ा प्रोजेक्ट दिया है जिसमें ±800 kV HVDC Transmission Line और 765 kV GIS Substation शामिल है। साथ ही एक प्राइवेट डिवेलपर ने 400 kV Quad Transmission Line के लिए प्रोजेक्ट दिया है। इन नए ऑर्डर्स से कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

Paradeep Phosphates:

Delhi High Court ने सेंट्रल गवर्नमेंट को निर्देश दिया है कि वो Paradeep Phosphates को ₹53.50 करोड़ की nutrient-based सब्सिडी 6 हफ्तों के अंदर दें। कंपनी ने कहा है कि इस फैसले से उसके फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

Dhampur Sugar Mills

Dhampur Sugar Mills के बोर्ड ने कंपनी के बायबैक ऑफर के लिए 23 मई की डेट रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स की है। इस डेट तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वो बायबैक ऑफर का फायदा उठा पाएंगे।

Texmaco Rail & Engineering:

रेलवे से जुड़ी इस कंपनी की रेवेन्यू Q4FY25 में 17.6% बढ़कर ₹1,346 करोड़ हो गई है। EBITDA भी 16.7% की बढ़त के साथ ₹97.6 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.2% गिरकर ₹39.7 करोड़ पर आ गया।

First Published - May 19, 2025 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट