facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

Market Closing: बाजार में लगातार चौथे सेशन में तेजी, सेंसेक्स 370 अंक चढ़ा; निफ्टी 24980 पर बंद, RIL 3% बढ़ा

Stock Market today: जियो के टैरिफ बढ़ाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी और चुनिंदा ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

Last Updated- August 19, 2025 | 3:56 PM IST
stock market today
Representative Image

Market Closing, 19 August 2025: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (19 अगस्त) को मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स (Sensex) में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई। जियो के टैरिफ बढ़ाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी और चुनिंदा ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। इस बीच, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई चर्चा और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत का आकलन कर रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,319 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,755 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 370.64 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,644.39 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,891 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,012 अंक के हाई और 24,873 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में यह 103.70 अंक या 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 24,980 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”जीएसटी को रेशनलाइज बनाने और भारत की क्रेडिट रेटिंग में हालिया सुधार की उम्मीदों से उत्साहित बाजार ने नई गति जारी रखी। रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों से भी आशावाद बढ़ा। इससे शॉर्ट टर्म का आउटलुक कंसोलिडेशन से हटकर अधिक रचनात्मक रुख की ओर मुड़ गया। हालांकि, अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता पर अधिक स्पष्टता आने तक इस तेजी को प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। छोटे और मीडियम साइज के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें ऑटो शेयरों में सबसे अधिक बढ़त रही, इस उम्मीद से कि चीन रेयर अर्थ मेटल से संबंधित सप्लाई संबंधी चिंताओं का समाधान कर सकता है।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज़्यादा 3.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा। अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इंडेक्स कंट्रीब्यूशन के लिहाज़ से अकेले आरआईएल ने सेंसेक्स की दिन भर की बढ़त में 229 अंकों का योगदान दिया। इसके अलावा इटरनल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी बढ़त में रहे।

दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहा। साथ ही पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयर गिरावट में रहे।

ब्रोडर मार्केट में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1-1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर बीएसई ऑटो, एनर्जी, ऑइल एंड गैस तथा टेलीकॉम इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई। जबकि बीएसई आईपीओ इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई तथा कई शेयरों ने ऑल टाइम हाई दर्ज किया।

रूस-ज़ेलेंस्की के बीच हो सकती है बैठक

व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने में मदद के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच बैठक की व्यवस्था करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। व्हाइट हाउस की बातचीत के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से सीधे मिलने को तैयार हैं, ताकि अपने देश पर जारी आक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा सकें।

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत

एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत नीचे रहा।अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को स्थिरता रही। निवेशक खुदरा कंपनियों की रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल समिट में दिए जाने वाले बयान का इंतजार कर रहे हैं। S&P 500 लगभग फ्लैट बंद हुआ जबकि डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07% गिरा।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का GST मास्टरस्ट्रोक! किन सेक्टरों में होगी तगड़ी कमाई? 4 बड़े ब्रोकरेज ने खोला राज

IPO अपडेट

मुख्य बोर्ड IPO में पेटल रिटेल, विक्रम सोलर, जेम एरोमैटिक्स और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलेंगे। वहीं, ब्लूस्टोन ज्वैलरी और लाइफस्टाइल पहली बार एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। SME IPO में LGT बिजनेस कनेक्शन्स का IPO खुलेगा और स्टूडियो LSD का IPO दूसरे दिन जारी रहेगा। इसके अलावा, आइकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशन्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

First Published - August 19, 2025 | 7:52 AM IST

संबंधित पोस्ट