facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Closing Bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी से लगातार दूसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 25245 पर बंद

Stock Market Today: एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी भारी भरकम वजन वाले शेयरों में तेजी ने भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को ऊपर की तरफ खींचा।

Last Updated- June 25, 2025 | 3:46 PM IST
John Cockerill India stock
Representative Image

Stock Market Closing Bell, 25 June: ईरान-इज़रायल में सीज़फायर के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (25 जून) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुआ। इन्फोसिस के नेतृत्व में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को पुश मिला। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी भारी भरकम वजन वाले शेयरों में तेजी ने भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को ऊपर की तरफ खींचा। तेल की गिरती कीमतों और ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर से भी निवेशकों की चिंताएं कम हो गईं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 82,448.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,815.91 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,755.51 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मजबूती के साथ 25,150.35 अंक के स्तर पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 25,266.80 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 200.40 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 25,244 पर बंद हुआ।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा ग्रुप का स्टॉक टाइटन आज टॉप गेनर रहा। इसमें 3.75 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टीसीएस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त

ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.38% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.56% की तेजी आई। भारत वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) करीब 3% गिरा, जिससे बाजार में स्थिरता के संकेत मिले। सैक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.22% और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.8% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे।

 ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद अधिकतर सूचकांक सपाट नजर आए। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से ईरान और इज़रायल के बीच संघर्षविराम हो सकता है, जिससे भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत मिल सकती है। जापान का निक्केई 0.073 प्रतिशत की हल्की बढ़त में रहा, जबकि टोपिक्स 0.1 प्रतिशत फिसला। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के मई महीने के महंगाई आंकड़ों पर है।

Also Read: Stocks To Watch Today: आज किन शेयरों में हो सकती है हलचल? HAL, IRCTC, HDFC बैंक समेत ये स्टॉक्स रखें रडार पर

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वहां बीती रात मजबूती देखने को मिली। डाओ जोंस 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,089.02 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही और यह 6,092.18 पर पहुंच गया, जो कि इसके 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर से सिर्फ 0.9 प्रतिशत नीचे है। नैस्डैक कंपोजिट 1.43 प्रतिशत चढ़कर 19,912.53 पर बंद हुआ। नैस्डैक 100 ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी और यह 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,190.52 पर बंद हुआ। हालांकि, अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। S&P 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.1 प्रतिशत नीचे रहे, जबकि डाओ फ्यूचर्स में भी 0.1 प्रतिशत की कमजोरी रही।

इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि मौजूदा महंगाई और टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते फेड ब्याज दरों में किसी भी बदलाव से पहले इंतजार की स्थिति में रहेगा। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति को लेकर फेड “अभी स्थिर रहने की अच्छी स्थिति में है”।

First Published - June 25, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट