facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Stocks To Watch Today: आज किन शेयरों में हो सकती है हलचल? HAL, IRCTC, HDFC बैंक समेत ये स्टॉक्स रखें रडार पर

Stocks To Watch Today: आज यानी 25 जून को जिन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, उनमें HAL, टाटा मोटर्स, IRCTC, वोडाफोन आइडिया, HDFC Bank, Hindalco, Accenture समेत इन स्टॉक्स शामिल हैं।

Last Updated- June 25, 2025 | 7:39 AM IST
Stocks to Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, June 25:  बाजार में बुधवार, 25 जून को कई अहम कॉर्पोरेट घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 158.32 अंकों की बढ़त के साथ 82,055.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 72.45 अंक चढ़कर 25,044.35 पर बंद हुआ।

इस बीच, निवेशकों की नजर जिन स्टॉक्स पर हो सकती है, उन पर डालते हैं एक नजर:

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)

HAL के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी के चेयरमैन ने बताया है कि मार्च 2026 तक भारतीय वायुसेना को कम से कम छह तेजस लड़ाकू विमान मिलेंगे। इससे HAL की ऑर्डर बुक और मज़बूत होगी और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी बल मिलेगा। समय पर डिलीवरी होने से HAL की अंतरराष्ट्रीय साख भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: DGCA ऑडिट में बड़ा खुलासा — घिसे टायर और खराब सिस्टम से उड़ते रहे विमान, एयरपोर्ट्स पर भी मिलीं बड़ी खामियां

IRCTC

IRCTC के शेयर भी निवेशकों की नज़र में रह सकते हैं, क्योंकि 1 जुलाई से भारतीय रेल किरायों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह कई वर्षों में पहली बड़ी बढ़ोतरी होगी, जिसका मकसद बढ़ती ईंधन और इंफ्रास्ट्रक्चर लागत को संभालना है। इससे IRCTC को मुनाफे में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन किराया महंगा होने से टिकट बुकिंग में गिरावट आने का जोखिम भी बना रहेगा।

HDFC Bank

HDFC बैंक के शेयरों पर भी बुधवार को नज़र रखी जाएगी, क्योंकि इसकी गैर-बैंकिंग इकाई HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ रुपये का IPO आज से खुलेगा। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है जिसे किसी गैर-बैंकिंग ऋणदाता ने लाया है।

Hindalco

हिंडाल्को के अमेरिकी यूनिट, अदित्य होल्डिंग्स LLC, ने 125 मिलियन डॉलर में AluChem कंपनियों को पूरी तरह खरीदने का ऐलान किया है। इस डील से हिंडाल्को को AluChem की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और प्रोसेस्ड एल्युमिना प्रोडक्ट्स तक पहुंच मिलेगी, जिससे कंपनी की ग्लोबल उपस्थिति और बढ़ेगी।

PTC Industries

पीटीसी इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी एयरोएलॉय टेक्नोलॉजीज़ ने सफरान एयरक्राफ्ट इंजन (Safran Aircraft Engines) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर सैन्य विमान इंजनों के लिए पार्ट्स और मटीरियल्स तैयार करेंगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्पादन कब से शुरू होगा और कितनी मात्रा में किया जाएगा।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयरों पर दबाव बन सकता है क्योंकि इसकी यूके स्थित सब्सिडियरी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप की संभावित नई नीति के चलते अमेरिका में प्रस्तावित टैरिफ से कंपनी को करीब 1.6 अरब पाउंड का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान की भरपाई के लिए JLR कुछ बाजारों में चुनिंदा मॉडल्स के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में मांग पर असर पड़ सकता है।

Timex Group India

टाइमेक्स ग्रुप इंडिया की प्रमोटर कंपनी टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेज बीवी (Timex Group Luxury Watches BV) अपनी हिस्सेदारी में से 15% तक शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने जा रही है। इस बिक्री के लिए न्यूनतम कीमत ₹175 प्रति शेयर तय की गई है। संस्थागत निवेशकों के लिए OFS आज खुलेगा जबकि रिटेल निवेशक 26 जून से इसमें भाग ले सकेंगे। प्रमोटर होल्डिंग में बदलाव के चलते शेयर में हलचल संभव है।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया ने सफाई दी है कि सरकार से 84,000 करोड़ रुपये के बकाये पर किसी भी तरह की राहत को लेकर उसे अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। यह बयान उस समय आया है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सरकार से मदद मिलने की बात कही जा रही थी। फिलहाल कंपनी की नियामकीय स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Accenture

वैश्विक कंसल्टिंग कंपनी Accenture ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी ने 17.7 अरब डॉलर (करीब ₹1.47 लाख करोड़) का राजस्व दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले स्थिर मुद्रा के हिसाब से 7% और डॉलर में 7.7% ज्यादा है।

हालांकि, Accenture ने साथ ही यह भी संकेत दिए हैं कि ग्राहकों की ओर से खर्च में सुस्ती देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बात भारत की आईटी कंपनियों के लिए चिंता की बात हो सकती है। बीते कुछ समय में ऑर्डर्स बढ़ने से भारतीय कंपनियों को उम्मीद थी कि मांग में तेजी बनी रहेगी, लेकिन एक्सेंचर के संकेतों से लग रहा है कि आगे चलकर मुश्किलें आ सकती हैं।

First Published - June 25, 2025 | 7:33 AM IST

संबंधित पोस्ट