facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

Accenture Q3 results: एक्सेंचर के नतीजों में दिखी टेक खर्च में सुस्ती, भारतीय आईटी सेक्टर के लिए चेतावनी के संकेत

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में एक्सेंचर ने 17.7 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया जो स्थिर मुद्रा (सीसी) में सालाना 7 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

Last Updated- June 24, 2025 | 10:29 PM IST
Accenture Q3 results

पिछली कुछ तिमाहियों में ऑर्डर मिलने में तेजी के बाद वै​श्विक सलाहकार फर्म एक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजों के दौरान ग्राहक खर्च में कमजोरी के संकेत दिए। विश्लेषकों का कहना है कि इससे आगे चलकर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के लिए चुनौती हो सकती है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में एक्सेंचर ने 17.7 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया जो स्थिर मुद्रा (सीसी) में सालाना 7 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

पीएल कैपिटल के प्रीतेश ठक्कर और सुजय चव्हाण ने कहा, ‘आउटसोर्सिंग कारोबार से राजस्व सालाना 9 प्रतिशत तक बढ़ा और इसने अपनी गति बरकरार रखी। लेकिन लगातार दो तिमाहियों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज करने के बाद इसमें गिरावट आई। आउटसोर्सिंग डील बुकिंग में भी लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट आई जिसमें तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी की कमी शामिल है। ये दोनों कारक भारतीय आईटी सेवा कंपनियों की चिंता का सबब होंगे क्योंकि इनसे संकेत मिलता है कि प्रतिकूल वृहद परिवेश ने ग्राहकों के टेक खर्च के निर्णयों पर असर डालना शुरू कर दिया है।’

जेन-एआई में मंदी

एक्सेंचर के तीसरी तिमाही के नतीजों से एक और बात यह निकली है कि कंपनी के जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (जेन-एआई) वर्टिकल के लिए डील बुकिंग में कमी आई है। कंपनी 40 प्रतिशत वै​श्विक कर्मी एक्सेंचर के भारतीय कारोबार से जुड़े हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार एक्सेंचर की जेन-एआई बुकिंग और राजस्व वृद्धि में सुस्ती भारतीय आईटी के लिए थोड़ा नकारात्मक संकेत है क्योंकि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और बीपीओ में जेनरेटिव एआई अपनाने से होने वाली परेशानियां 2-3 वर्षों साल के लिए नए उपयोग मामलों के राजस्व लाभ पर असर डाल सकती हैं।

एक्सेंचर का कहना है कि ग्राहक अभी अनिश्चितता से जूझ रहे हैं। इसलिए, जेन-एआई बुकिंग धीमी गति से ही सही, लेकिन लगातार बढ़ रही है। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की राजस्व वृद्धि सालाना आधार पर स्थिर मुद्रा में 1 से 5 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है और कंपनी ने अपना वित्त वर्ष 2025 का अनुमान 5-7 फीसदी से बढ़ाकर 6-7 फीसदी कर दिया है।

निवेश रणनीति

एचएसबीसी के विश्लेषकों के अनुसार भारतीय आईटी क्षेत्र वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना 3-4 फीसदी की दर से बढ़ा। ऊंचे आधार पर, वै​श्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के विस्तार, मिड​-टियर बाजार भागीदारी, जेन-एआई से जुड़ी अस्पष्टता और कमजोर/अनिश्चित वृहद हालात ने विकास में बाधा डाली है। उनका कहना है कि इससे वित्त वर्ष 2026 में भी वृद्धि पर असर पड़ सकता है।

First Published - June 24, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट