facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Closing Bell: सेंसेक्स 678 अंक उछलकर 81,796 पर बंद, निफ्टी 24,946 के पार; आईटी, मेटल, ऑयल और रियल्टी शेयरों में तेजी

सोमवार को ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप100 में 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.95% की बढ़त दर्ज की गई।

Last Updated- June 16, 2025 | 4:04 PM IST
stock market today
Representative Image

Closing Bell: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और सोमवार यानी 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल शेयरों में तेजी के बीच कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 677.55 अंक उछलकर 81,796.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निप्टी-50 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।

इजरायल और ईरान के बीच परमाणु ठिकानों और तेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर्स पर हमलों के चलते कमोडिटी बाजारों में हलचल मची, जिससे शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया। हालांकि, बाद में व्यापारिक सत्र के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को राहत मिली और बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।

Also read: Auto Sales in May: मई में PVs​​ बिक्री में मामूली गिरावट, टू-व्हीलर में बढ़त; रेट कट, बेहतर मॉनसून से पॉजिटिव संकेत

सेंसेक्स 678 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स सोमवार को 81,034.45 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,865.82 के ऊपरी और 81,012.31 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 677.55 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 81,796.15 पर बंद हुआ।

इसी तरह, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी-50 24,732.35 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह बेंचमार्क इंडेक्स 24,967.10 के ऊपरी और 24,703.60 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 227.9 अंकों या 0.92% की बढ़त रही और यह 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप100 में 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.95% की बढ़त दर्ज की गई।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.57%, रियल्टी 1.32%, ऑयल एंड गैस 1.11% और मेटल इंडेक्स 1.07% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। इसके अलावा निफ्टी बैंक, एनर्जी, मीडिया, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा इंडेक्स में भी मजबूती दर्ज की गई।

Also read: iPhone हुआ और ‘देसी’: टाटा, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने पार किया 20% लोकल वैल्यू एडिशन का आंकड़ा

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही। सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इटरनल (जौमेटो), कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस में दर्ज की गई, जिनमें 2.4% तक की तेजी आई।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं टाटा मोटर्स, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स तीन ऐसे शेयर रहे जो लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 3.76% की गिरावट के साथ टॉप लूज़र रहा।

First Published - June 16, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट