Closing Bell: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और सोमवार यानी 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल शेयरों में तेजी के बीच कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 677.55 अंक उछलकर 81,796.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निप्टी-50 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।
इजरायल और ईरान के बीच परमाणु ठिकानों और तेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर्स पर हमलों के चलते कमोडिटी बाजारों में हलचल मची, जिससे शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया। हालांकि, बाद में व्यापारिक सत्र के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को राहत मिली और बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स सोमवार को 81,034.45 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,865.82 के ऊपरी और 81,012.31 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 677.55 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 81,796.15 पर बंद हुआ।
इसी तरह, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी-50 24,732.35 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह बेंचमार्क इंडेक्स 24,967.10 के ऊपरी और 24,703.60 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 227.9 अंकों या 0.92% की बढ़त रही और यह 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप100 में 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.95% की बढ़त दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.57%, रियल्टी 1.32%, ऑयल एंड गैस 1.11% और मेटल इंडेक्स 1.07% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। इसके अलावा निफ्टी बैंक, एनर्जी, मीडिया, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा इंडेक्स में भी मजबूती दर्ज की गई।
Also read: iPhone हुआ और ‘देसी’: टाटा, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने पार किया 20% लोकल वैल्यू एडिशन का आंकड़ा
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही। सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इटरनल (जौमेटो), कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस में दर्ज की गई, जिनमें 2.4% तक की तेजी आई।
वहीं टाटा मोटर्स, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स तीन ऐसे शेयर रहे जो लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 3.76% की गिरावट के साथ टॉप लूज़र रहा।