थोड़ी देर पहले सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में था, लेकिन 12 बजकर 56 मिनट पर सूचकांक 23 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9954 के स्तर पर आ गया।
अमरीकी बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 96 अंकों की बढ़त के साथ 10073 के स्तर पर खुला, हालांकि थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली के माहौल के चलते लाल निशान पर पहुंच कर दिन के निचले स्तर 9829 अंकों पर आ गया। निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में आई ताजा लिवाली के चलते सूचकांक थोड़ा सुधार का रुख रहा।
सत्यम के शेयर 27 फीसदी लुढ़क कर 165 रुपये पर आ गये। उल्लेखनीय है कि कल सत्यम द्वारा बुनियादी ढांचे के व्यापार में दस्तक देने की घोषणा के तहत मेटास इंफ्रा और मेटास प्रॉपर्टीज का 1.6 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की गयी थी। हालांकि आज निवेशकों द्वारा नकारात्मक संकेत मिलने के बाद कंपनी ने इस डील से मुंह मोड़ लिया है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 596 रुपये व 220 रुपये पर आ गये। इसके अलावा एसीसी 3.3 फीसदी लुढ़क कर 518 रुपये पर आ गया और साथ ही डीएलएफ भी 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 271 रुपये पर आ गया।
रिलायंस और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 2 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 1359 रुपये व 86 रुपये पर आ गये, जबकि आईसीआईसीआई बैंक करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 442 रुपये पर पहुंच गया। वहीं इंफोसिस 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 1170 रुपये पर पहुंच गया।
एम ऐंड एम 3.6 फीसदी की मजबूती के साथ 311 रुपये पर पहुंच गया और विप्रो 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 248 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ओएनजीसी 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 731 रुपये पर पहुंच गया।
ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1254 रुपये, 1004 रुपये व 229 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2302 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1375 चढ़े, 850 लुढ़के और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
