facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

SIP: दो साल में सबसे कम स्टॉपेज रेश्यो, बने रहेंगे ज्यादा निवेशक

फरवरी में SIP खाते जारी नहीं रखने का मामला कम हुआ, जबकि नियामक ने मिडकैप व स्मॉलकैप में मूल्यांकन की चिंता को रेखांकित किया।

Last Updated- March 24, 2024 | 10:36 PM IST
Insurance policy

पिछले महीने हालांकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के नए खातों के पंजीकरण में कमी आई, लेकिन शुद्ध रूप से एसआईपी खातों का जुड़ाव जनवरी के मुकाबले ज्यादा रहा।

शुद्ध रूप से खातों का जुड़ाव एसआईपी के सुधरे हुए स्टॉपेज रेश्यो (42 फीसदी) की पृष्ठभूमि में हुआ, जो नवंबर 2021 के बाद सबसे कम है। एसआईपी स्टॉपेज रेश्यो बंद कराए गए या परिपक्व हो चुके एसआईपी खातों की संख्या नए खातों के जुड़ाव के प्रतिशत के तौर पर होता है।

एसआईपी क्लोजर रेश्यो का कम होना बेहतर होता है क्योंकि यह एसआईपी के ज्यादा निवेशकों के बने रहने का संकेतक है। पिछले कुछ महीनों में यह अनुपात नरम हुआ है, जो पिछले 11 महीनों में 50 फीसदी से ऊपर टिका हुआ था।

फरवरी में एसआईपी खाते जारी नहीं रखने का मामला कम हुआ, जबकि नियामक ने मिडकैप व स्मॉलकैप में मूल्यांकन की चिंता को रेखांकित किया।

म्युचुअल फंड योजनाएं इन सेगमेंटों में निवेश करती है, जिसमें पिछले साल सबसे ज्यादा निवेशक मांग देखी गई है। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि इस महीने यह अनुपात कैसा रहता है क्योंकि उतारचढ़ाव में काफी इजाफा हुआ है।

इक्विटी बाजार में तेजी के दम पर एसआईपी पंजीकरण में 2023-24 के दौरान सतत वृद्धि देखी गई है। पिछले दो महीनों में निवेशकों ने करीब 50 लाख एसआईपी खातों का पंजीकरण कराया है। पिछले साल की समान अवधि में यह पंजीकरण महज 20 लाख था। हालांकि एसआईपी खाते जारी नहीं रखने के मामले ने भी तेज गति पकड़ी है। फरवरी में 21 लाख खाते रोके गए, जो फरवरी 2023 में 14 लाख थे।

First Published - March 24, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट