facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

SIP: दो साल में सबसे कम स्टॉपेज रेश्यो, बने रहेंगे ज्यादा निवेशक

फरवरी में SIP खाते जारी नहीं रखने का मामला कम हुआ, जबकि नियामक ने मिडकैप व स्मॉलकैप में मूल्यांकन की चिंता को रेखांकित किया।

Last Updated- March 24, 2024 | 10:36 PM IST
Insurance policy

पिछले महीने हालांकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के नए खातों के पंजीकरण में कमी आई, लेकिन शुद्ध रूप से एसआईपी खातों का जुड़ाव जनवरी के मुकाबले ज्यादा रहा।

शुद्ध रूप से खातों का जुड़ाव एसआईपी के सुधरे हुए स्टॉपेज रेश्यो (42 फीसदी) की पृष्ठभूमि में हुआ, जो नवंबर 2021 के बाद सबसे कम है। एसआईपी स्टॉपेज रेश्यो बंद कराए गए या परिपक्व हो चुके एसआईपी खातों की संख्या नए खातों के जुड़ाव के प्रतिशत के तौर पर होता है।

एसआईपी क्लोजर रेश्यो का कम होना बेहतर होता है क्योंकि यह एसआईपी के ज्यादा निवेशकों के बने रहने का संकेतक है। पिछले कुछ महीनों में यह अनुपात नरम हुआ है, जो पिछले 11 महीनों में 50 फीसदी से ऊपर टिका हुआ था।

फरवरी में एसआईपी खाते जारी नहीं रखने का मामला कम हुआ, जबकि नियामक ने मिडकैप व स्मॉलकैप में मूल्यांकन की चिंता को रेखांकित किया।

म्युचुअल फंड योजनाएं इन सेगमेंटों में निवेश करती है, जिसमें पिछले साल सबसे ज्यादा निवेशक मांग देखी गई है। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि इस महीने यह अनुपात कैसा रहता है क्योंकि उतारचढ़ाव में काफी इजाफा हुआ है।

इक्विटी बाजार में तेजी के दम पर एसआईपी पंजीकरण में 2023-24 के दौरान सतत वृद्धि देखी गई है। पिछले दो महीनों में निवेशकों ने करीब 50 लाख एसआईपी खातों का पंजीकरण कराया है। पिछले साल की समान अवधि में यह पंजीकरण महज 20 लाख था। हालांकि एसआईपी खाते जारी नहीं रखने के मामले ने भी तेज गति पकड़ी है। फरवरी में 21 लाख खाते रोके गए, जो फरवरी 2023 में 14 लाख थे।

First Published - March 24, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट