Defence PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कमर्शियल व्हीकल कंपनी बीईएमएल (BEML) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह शेयर 10% उछलकर ₹4,697 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले 10 महीनों का उच्चतम स्तर है। यह भाव 31 जुलाई 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। शेयर में यह तेजी भारी वॉल्यूम के बीच देखने को मिली। बीईएमएल के शेयरों ने 3 मार्च 2025 को ₹2,346.35 का 52-सप्ताह का निचला स्तर छुआ था। वहां से अब तक इसने दोगुनी बढ़त दर्ज की है।
वित्त वर्ष 2024-25 में बीईएमएल ने अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक ₹14,610 करोड़ दर्ज की। कंपनी ने ₹405.43 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक प्री-टैक्स मुनाफा (PBT) भी दर्ज किया। बीईएमएल ने स्ट्रैटेजिक वेपन सिस्टम्स के लिए हाई मोबिलिटी व्हीकल HMV 12×12 का डिजाइन और डेवलप किया। इसके अलावा, माउंटेड गन सिस्टम के लिए आर्मर्ड कैबिन वाले HMV 6×6 का भी डिजाइन और डेवलप किया गया। 1,500 हॉर्सपावर इंजन कार्यक्रम ने अगली विकास प्रक्रिया में प्रवेश किया और पहला इंजन मैकेनिकल व कंबशन डेवेलपमेंट के लिए ब्रिटेन भेजा गया। कंपनी ने पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सप्लाई की और उसके ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे किए।
इसके अलावा, बीईएमएल को बेंगलुरु मेट्रो और चेन्नई मेट्रो के लिए मेट्रो ट्रेनों के डिजाइन, विकास और सप्लाई के ऑर्डर मिले। साथ ही, भारतीय रेलवे से हाई स्पीड ट्रेनों के डिजाइन, विकास और सप्लाई के ऑर्डर भी प्राप्त हुए।
बीईएमएल ने 11 मई 2025 को घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी को 60.063 हेक्टेयर (लगभग 148 एकड़) जमीन आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। यह जमीन राज्य में रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए रोलिंग स्टॉक/कोचेस के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना हेतु दी गई है।
इससे पहले, 9 मई को छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने जांजगीर-चांपा जिले में बीईएमएल को 100 एकड़ जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी थी। यह जमीन हेवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए मात्र 1 रुपये प्रति एकड़ की दर पर दी गई है।
कंपनी प्रबंधन ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को दोहराते हुए वित्त वर्ष 2025-26 तक लगभग ₹22,000–23,000 करोड़ की ऑर्डर बुक का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य बड़े ऑर्डर के फाइनल होने, बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और लागत में कटौती जैसे उपायों के चलते रखा गया है। साथ ही, कंपनी ने सालाना आधार पर 150 बेसिस पॉइंट्स का मार्जिन विस्तार होने का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी की ऑर्डर बुक में माइनिंग, डिफेंस और रेल से जुड़े ऑर्डर्स का अनुपात क्रमशः 20:20:60 रहने का अनुमान है।
इसके अलावा, बीईएमएल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 20% बढ़ेगी। यह वृद्धि बेंगलुरु मेट्रो और वंदे भारत प्रोजेक्ट्स के सही से पूरा होने के चलते होगी, जिनमें से नौ ट्रेन सेट्स की सप्लाई बाकी है और पहले ट्रेन सेट का प्रोटोटाइप अप्रैल में मंजूरी प्राप्त कर चुका है। मजबूत आउटलुक और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आशाजनक ऑर्डर पाइपलाइन को देखते हुए, विश्लेषकों ने इस शेयर पर अपनी पॉजिटिव राय दोहराई है।
Also read: Chris Wood के इन 5 स्टॉक्स में चार्ट दिखा रहे हैं दम, जानिए कहां तक जा सकते हैं टारगेट
एलारा कैपिटल के अनुसार, बीईएमएल का ऑर्डर इनफ्लो वित्त वर्ष 2024-25 में ₹6,800 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 28% की बढ़त है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा FY26 तक दोगुना हो जाएगा। यह बढ़त चेन्नई, मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक मेट्रो ऑर्डर्स के फाइनल होने, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मेट्रो की स्थापना और कोच्चि व हैदराबाद मेट्रो लाइनों के विस्तार के तहत रेल मेंटेनेंस व्हीकल्स की मांग के चलते संभव हो पाएगी। इसके अलावा, बीईएमएल को रीजनल रैपिड ट्रांजिट के ऑर्डर्स और दो हाई-स्पीड ट्रेन टेंडरों से भी दिसंबर 2026 में मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर के लिए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “मजबूत आउटलुक, आशाजनक ऑर्डर पाइपलाइन, ठोस ऑर्डर बुक व इनफ्लो गाइडेंस और आक्रामक कैपेक्स प्लान को देखते हुए हम इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं।” हालांकि, फिलहाल बीईएमएल का शेयर विश्लेषकों के टारगेट प्राइस ₹4,860 प्रति शेयर से ऊपर ट्रेड कर रहा है।