Jefferies के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटेजी हेड Chris Wood ने हाल ही में अपने भारत फोकस्ड लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में कई बदलाव किए हैं। दिग्गज निवेशक Chris Wood ने TVS Motor, Home First Finance और Manappuram Finance को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने PolicyBazaar और Bharti Airtel में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत बढ़ाई है। Chris Wood ने केवल भारत ही नहीं, बल्कि अपने ‘एशिया एक्स-जापान’ लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो में भी बदलाव किया है। उन्होंने यहां Larsen & Toubro (L&T) को हटाकर उसकी जगह PolicyBazaar को शामिल किया है।
Chris Wood ने अपनी हाल की रिपोर्ट ‘Greed & Fear’ में निवेशकों को आगाह किया है कि मिडकैप शेयरों के दाम बहुत ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन स्तरों पर निवेश करते समय सतर्क रहना जरूरी है, खासकर जब वैल्यूएशन काफी ऊपर चल रहा हो।
Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 800 अंक उछला; निफ्टी ने छुआ 25,000 का स्तर
मौजूदा भाव: ₹1,900
तेजी की संभावना: 8.7%
सपोर्ट: ₹1,875 और ₹1,835
रेजिस्टेंस: ₹1,960, ₹1,975 और ₹2,030
Bharti Airtel का शेयर चार्ट पर एक नया ब्रेकआउट करने की कोशिश कर रहा है। अगर आज यह ₹1,889 से ऊपर बंद होता है, तो माना जाएगा कि ब्रेकआउट कन्फर्म हो गया है। इसके बाद शेयर में ₹2,065 तक की तेजी आ सकती है। इस दौरान शेयर को ₹1,960, ₹1,975 और ₹2,030 के आसपास थोड़ी रुकावट (रेजिस्टेंस) मिल सकती है। नीचे की तरफ देखें तो शेयर को ₹1,875 पर पहला सहारा (सपोर्ट) है, और अगर वह ₹1,835 से ऊपर बना रहता है, तो इसका रुझान फिलहाल मजबूत बना रहेगा। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹1,880
गिरावट का खतरा: 7.5%
सपोर्ट: ₹1,846 और ₹1,800
रेजिस्टेंस: ₹1,944
PolicyBazaar का शेयर इस वक्त अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज यानी ₹1,846 के पास सपोर्ट ले रहा है। फिलहाल शेयर की चाल और उसके मूविंग एवरेज में तालमेल ठीक है, लेकिन कुछ तकनीकी संकेत बता रहे हैं कि शेयर अब कुछ समय तक एक दायरे में ही रह सकता है, यानी इसमें तेज़ बढ़त या गिरावट नहीं दिखेगी। वीकली चार्ट के हिसाब से अभी शेयर में ऊपर की तरफ बढ़त ₹1,944 के पास रुक सकती है। अगर शेयर इस स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें नई तेजी आ सकती है। लेकिन अगर शेयर ₹1,846 के नीचे गिर जाता है, तो इसमें और गिरावट होकर ₹1,800 से ₹1,740 तक आ सकता है। इन स्तरों पर थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन तब तक गिरावट का जोखिम बना रहेगा। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹842
तेजी की संभावना: 15.2%
सपोर्ट: ₹814 और ₹775
रेजिस्टेंस: ₹930 और ₹970
DLF का शेयर अभी तक मजबूत बना हुआ है और जब तक यह ₹814 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसकी स्थिति ठीक मानी जा रही है। पिछले दो महीने में शेयर में करीब 47% की तेजी आ चुकी है, इसलिए अब यह थोड़ा थमता दिख रहा है। अगर शेयर ₹814 के नीचे गिरता है, तो इसमें और गिरावट आ सकती है और यह पहले की तेजी का करीब 38% हिस्सा वापस ले सकता है। इस हिसाब से अगला सहारा ₹775 के पास देखा जा रहा है। दूसरी तरफ, अगर DLF का शेयर ₹865 के ऊपर टिक कर ट्रेड करता है, तो इसमें फिर से तेजी पकड़ने का मौका बन सकता है। ऊपर की ओर ₹930 के पास थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन अगर वह भी पार हो गई तो शेयर ₹970 तक जा सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹1,459
तेजी की संभावना: 23.7%
गिरावट का खतरा: 13%
सपोर्ट: ₹1,393
रेजिस्टेंस: ₹1,550, ₹1,645 और ₹1,725
Macrotech Developers का शेयर फिलहाल मजबूत दिख रहा है और जब तक यह ₹1,393 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें तेजी की उम्मीद बनी रहेगी। अगर यह स्तर टूटता है, तो शेयर के लिए अगला बड़ा सहारा ₹1,270 के आसपास माना जा रहा है। ऊपर की तरफ देखें तो शेयर में तेजी आकर यह ₹1,805 तक जा सकता है। हालांकि, इस रास्ते में शेयर को ₹1,550, ₹1,645 और ₹1,725 के आसपास थोड़ी रुकावट (रेजिस्टेंस) मिल सकती है। लेकिन अगर ये स्तर पार हो जाते हैं, तो शेयर ऊपरी लक्ष्यों तक पहुंच सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART
मौजूदा भाव: ₹1,280
तेजी की संभावना: 12.5%
गिरावट का खतरा: 9.8%
सपोर्ट: ₹1,256 और ₹1,210
रेजिस्टेंस: ₹1,332 और ₹1,365
Home First Finance का शेयर फिलहाल अपने मूविंग एवरेज के हिसाब से सही जगह पर बना हुआ है। इस समय यह शेयर अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज यानी ₹1,256 के आसपास सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला सहारा ₹1,210 पर मिलेगा। इससे नीचे जाने पर शेयर ₹1,155 तक फिसल सकता है। वहीं, अगर शेयर ऊपर की तरफ बढ़ता है और ₹1,332 के ऊपर लगातार ट्रेड करता है, तो इसमें नई तेजी आ सकती है। ऐसे में शेयर ₹1,440 तक जा सकता है। इस रास्ते में ₹1,365 के आसपास थोड़ी रुकावट आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART