facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

Stocks To Watch Today: HDFC Bank, IIFL Finance से लेकर Nykaa तक, आज इंट्राडे में इन शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Stocks To Watch Today: एचडीएफसी बैंक अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील में  9,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज बेचने की योजना बना रहा है।

Last Updated- September 20, 2024 | 8:25 AM IST
Stocks to watch
Representative image

Stocks To Watch Today: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की हरे निशान में खुलने की संभावना है। पिछले सत्र में सूचकांक ने नए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती की घोषणा के बाद देखने को मिली थी। 

सुबह करीब 6:48 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 54.9 अंकों की बढ़त के साथ 25,544 पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिका में, एसएंडपी 500 और डाउ जोंस ने फेड की नीतिगत निर्णय के एक दिन बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डाउ जोंस 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट में 2.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें: फेड की कटौती के बाद परिसंपत्ति वर्गों में उतार-चढ़ाव; बॉन्ड बाजार, सोना और तेल की कीमतें पर दिखा असर

एशिया-प्रशांत बाजारों में आज मिलाजुला रुझान देखा गया। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, ASX 200 में 0.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निक्केई में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, कोस्पी में 1.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हांग सेंग बिना किसी बदलाव के स्थिर रहा, वहीं शंघाई बाज़ार नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बना रहा।

यह भी पढ़ें: SEBI ने एक्सिस कैपिटल को मर्चेंट बैंकर के तौर पर नया काम लेने से रोका

इस बीच, आज शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों का फोकस रहने की संभावना है-

HDFC Bank:

एचडीएफसी बैंक अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील में  9,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज बेचने की योजना बना रहा है। यह सौदा सितंबर के अंत तक पूरा होने की संभावना है। बैंक कार लोन के बैकअप पर आधारित पास-थ्रू सर्टिफिकेट्स की बिक्री करेगा।

IIFL Finance:

आईआईएफएल फाइनेंस ने घोषणा की है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके गोल्ड लोन संचालन पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। कंपनी अब अपने लोनिंग गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकती है, क्योंकि उसने ऋण प्रक्रिया से संबंधित पिछले नियामकीय चिंताओं का समाधान कर लिया है।

यह भी पढ़ें: NTPC के बोर्ड ने सीपत प्रोजेक्ट के लिए 9,700 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

Nykaa:

नायका ने अपनी सेम और नेक्स्ट डे डिलीवरी की क्षमता को 110 शहरों तक बढ़ा दिया है। कंपनी के 60 प्रतिशत ऑर्डर एक दिन के भीतर पूरे किए जा रहे हैं। इसके साथ ही नायका ने अपने वेयरहाउस नेटवर्क में भी उल्लेखनीय विस्तार किया है, जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है और डिलीवरी के समय में कमी आई है।

Macrotech Developers:

कंपनी ने तीन वेयरहाउसिंग कंपनियों के शेयर 239.56 करोड़ रुपये में खरीदे, जिससे उसकी हिस्सेदारी और किराये की आय की संभावना बढ़ गई है। यह रणनीतिक कदम कंपनी की रियल एस्टेट क्षेत्र में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hero MotoCorp:

कंपनी अपने Vida ब्रांड के तहत ई-स्कूटर को यूके, फ्रांस और स्पेन में 2025 के बीच तक लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी की विकसित देशों के बाजारों में पहली एंट्री होगी, जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इस लॉन्च का समय भारत और यूके के बीच चल रही ट्रेड एग्रीमेंट्स की बातों से भी जुड़ा हुआ है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: देश में EV के लिए बनेंगे 74,300 चार्जिंग केंद्र, सरकार ने नए दिशानिर्देश किए जारी

Shapoorji Pallonji Group stocks (Sterling and Wilson Renewable Energy, Eureka Forbes, Vascon Engineers, Forbes & Company, Gokak Textiles):

शापूरजी पालोनजी ग्रुप जल्द ही एक ग्लोबल निवेशकों के समूह से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग हासिल करने की उम्मीद कर रहा है, जिसका नेतृत्व Deutsche Bank कर रहा है। यह फंडिंग ऐसे समय पर हो रही है जब समूह अपने आगामी ऋणों की चुकौती और अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ की तैयारी कर रहा है।

First Published - September 20, 2024 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट