facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Stocks To Watch Today: RIL, Sun Pharma, HDFC Bank, BHEL समेत इन 10 स्टॉक्स पर आज रखें फोकस

Stock To Watch today: घरेलू बाजार में, FIIs ने 21 मई को 1,874.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, DIIs ने 3,548.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Last Updated- May 22, 2024 | 9:26 AM IST
FII in India
Stock To Watch today

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को धीमी गति के साथ शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं।

सुबह 08:30 के करीब, Gift Nifty 23 फीसदी अंक की बढ़त के साथ 22,635 के स्तर पर दिखा।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर उच्च स्तर पर बंद हुए, एसएंडपी 500 और नैस्डैक दोनों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की।

नैस्डैक 0.22 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 0.25 फीसदी चढ़ गया। डाउ जोंस में भी 0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू बाजार में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 21 मई को 1,874.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,548.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें: BSE मेटल इंडेक्स में 17 महीने की सबसे बड़ी उछाल, एक दिन में 4.1 फीसदी चढ़ा

इस बीच, 22 मई को नीचे बताए गए कुछ स्टॉक्स पर निवेशक नजर रख सकते हैं-

RIL:
ऑयल-टू-टेलीकॉम समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मंगलवार को कहा कि नेल एएसए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Nel Hydrogen Electrolyser AS ने भारत में इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग के लिए उसके साथ एक टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौता किया है।

Sun Pharma:
फार्मास्युटिकल दिग्गज आज, 22 मई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। यह Q4FY24 के लिए साल-दर-साल (Y-o-Y) आधार पर एक मजबूत वित्तीय आय देखने के लिए तैयार है। ब्रोकरेज अनुमान के मुताबिक, कंपनी ने 11,858 करोड़ रुपये और 12,472 करोड़ रुपये के बीच राजस्व दर्ज किया गया। Q4FY23 में कंपनी ने 10,930 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

HDFC Bank:
निजी क्षेत्र के ऋणदाता HDFC Bank ने मंगलवार को Protean eGov Technologies में अपनी पूरी 3.20 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 150 करोड़ रुपये में बेच दी।

यह भी पढ़ें: JSW Cement करेगी 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश, राजस्थान में लगाएगी नया सीमेंट कारखाना

BHEL:
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का नेट प्रॉफिट 25.6 प्रतिशत गिरकर 489.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 658 करोड़ रुपये था।
इस बीच, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8,227 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 8,260.3 करोड़ रुपये हो गया।

TVS Motor:
दोपहिया वाहन निर्माता ने श्रीलंका में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया।

United Spirits:
कंपनी को जल संसाधन विभाग, महाराष्ट्र से 345.45 करोड़ रुपये का जल शुल्क बकाया चुकाने का नोटिस मिला है।

JK Tyre:
टायर निर्माता का प्रॉफिट पिछले वर्ष के 108.4 करोड़ रुपये से 56.2 प्रतिशत बढ़कर 169.3 करोड़ रुपये हो गया, साथ ही राजस्व में साल-दर-साल 1.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,632.5 करोड़ रुपये से 3,698.5 करोड़ रुपये हो गया।

Lupin:
कंपनी की सहायक कंपनी डायबिटीज की दवा Glumetza से जुड़े एक मामले के संबंध में हेल्थ केयर सर्विस के साथ एक समझौता समझौते पर पहुंची है। कंपनी इस समझौते के हिस्से के रूप में हेल्थ केयर सर्विस को 9 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है।

Metropolis Healthcare:
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 33.3 करोड़ रुपये की तुलना में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 36.4 करोड़ रुपये हो गया। साल-दर-साल राजस्व 282.5 करोड़ रुपये से 17.2 प्रतिशत बढ़कर 331 करोड़ रुपये हो गया।

PNC Infratech:
कंपनी ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की 4,994 करोड़ रुपये की दो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सड़क परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित की।

 

First Published - May 22, 2024 | 9:26 AM IST

संबंधित पोस्ट