facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

JSW Cement करेगी 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश, राजस्थान में लगाएगी नया सीमेंट कारखाना

JSW Cement: पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में अपनी क्षमता सालाना 6 करोड़ टन तक ले जाने की योजना बना रही है।

Last Updated- May 21, 2024 | 11:38 PM IST
Cement Stocks

जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) राजस्थान के नागौर जिले में एक नया सीमेंट कारखाना लगाएगी। कंपनी इस पर करीब 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सज्जन जिंदल समूह की कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस निवेश में सालाना 33 लाख टन की क्लिंकर इकाई और 25 लाख टन प्रति वर्ष की ‘ग्राइंडिंग’ इकाई शामिल है। कंपनी नए और एकीकृत संयंत्र के लिए लंबी अवधि के ऋण तथा शेयरों के जरिये रकम जुटाएगी।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) को कुछ नियामकीय और वैधानिक मंजूरी मिल गई है और अन्य मंजूरियां भी जल्द ही मिल जाएंगी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस इकाई की शुरुआत होने से कंपनी का उत्तर भारत के सीमेंट बाजार में प्रवेश हो जाएगा। उसे इससे 1 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘यह हमारे सीमेंट कारोबार के जरिये राजस्थान में किए जा रहे महत्त्वपूर्ण निवेशों में से एक है। इससे अगले कुछ वर्षों में जेएसडब्ल्यू सीमेंट को देश भर में अपनी पहुंच बनाने में आसानी होगी। इससे हम उत्तर भारत के राज्यों मसलन राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने ग्राहकों की जरूरतें पूरी कर सकेंगे। ‘

उत्तर भारत के बाजार के बारे में जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मुख्य कार्य अधिकारी नीलेश नार्वेकर ने कहा, ‘इन राज्यों में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि अधिक है और यहां बुनियादी ढांचे और आवास विकास में महत्त्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिल रही है। हम इस तेजी से बढ़ते निर्माण बाजार में प्रवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं।’

पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में अपनी क्षमता सालाना 6 करोड़ टन तक ले जाने की योजना बना रही है।

First Published - May 21, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट