facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Suzlon से BHEL तक, इन 4 पावर स्टॉक्स पर UBS बुलिश; 40% तक अपसाइड के लिए दी ‘BUY’ रेटिंग

Stock To Buy: ब्रोकरेज ने 4 पावर स्टॉक्स (Power Stocks) पर कवरेज शुरू की है। निवेशकों को मौजूदा स्तर से 20% से लेकर 40% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Last Updated- August 05, 2025 | 1:55 PM IST
Stocks to buy

Stocks To Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म यूबीएसी (UBS) चार तगड़े शेयरों पर ‘BUY’ की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है। इन शेयरों में पावर सेक्टर के धाकड़ स्टॉक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) समेत वारी एनर्जीस, प्रेमियर एनर्जीस और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं। ये सभी कंपनियां ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) हैं।

इसके अलावा ब्रोकरेज ने थर्मैक्स पर अपनी “BUY” रेटिंग को भी बरकरार रखा है। साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,100 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि आगे एक पावर अपसाइकल आने वाला है और इसका फायदा अपनी-अपनी श्रेणियों में मौजूदा दिग्गजों को मिलेगा।

BHEL: टारगेट प्राइस ₹340| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 340 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 38 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को 241 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर क्षेत्र में बढ़ते ऑर्डरों की मदद से वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स का नेट प्रॉफिट 8 गुना तक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 2:1 बोनस शेयर का ऐलान, स्टॉक 10% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर; एनॉलिस्ट ने कहा- BUY का मौका

Suzlon Energy: टारगेट प्राइस ₹78| रेटिंग BUY|

यूबीएस ने सुजलॉन एनर्जी पर भी खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है। स्टॉक पर 78 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से 20 फीसदी ज्यादा है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को 65 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू और EBITDA क्रमशः 41% और 46% CAGR दर्ज कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस अवधि के दौरान कंपनी की सालाना डिलीवरी 1.5 GW से बढ़कर 4.2 GW हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Paytm का शेयर ₹1,350 जाएगा? अभी खरीदें या निकल लें? जानिए क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट

Premier Energies: टारगेट प्राइस ₹1,340| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने प्रीमियर एनर्जीज़ पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करते हुए 1,340 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह, निवेशकों को 30 फीसदी का तगड़ा अपसाइड मिल सकता है। प्रीमियर एनर्जीज़ के शेयर सोमवार को 1018 रुपये पर बंद हुए।

यूबीएसी ने कहा कि प्रीमियर इंटीग्रेटिड एक्सपेंशन में अपने कंपटीशन वाली कंपनियों से आगे है। कंपनी की 10 गीगावाट की बैकवर्ड इंटीग्रेटेड कैपेसिटी वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान रेवेन्यू, ब्याज और EBITDA को क्रमशः 34% और 36% तक बढ़ाने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank Share: नए CEO की एंट्री से शेयरों में जोश, 6% उछला भाव; क्या अब करें निवेश?

Waaree Energies: टारगेट प्राइस ₹4,400| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने इस लिस्ट में वारी एनर्जी को भी शामिल किया है। एनर्जी स्टॉक पर ‘BUY’ कवरेज के साथ 4,400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है। यह शेयर के माजूदा भाव से 40 फीसदी ज्यादा है। वारी एनर्जी के शेयर सोमवार को 3088 रुपये पर बंद हुए।

यूबीएस ने कहा कि वारी की कैपेसिटी -आधारित आय में तेजी जारी है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2028 के बीच वारी के ईबीआईटीडीए (EBITDA) मार्जिन में 640 आधार अंकों की ग्रोथ देखने को मिलेगी।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 5, 2025 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट