Godfrey Phillips Share Price: सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर मंगलवार (5 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 10 फीसदी चढ़कर 9,891 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है।
कंपनी का बीती तिमाही में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 56 फीसदी उछलकर 356.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 228.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बिक्री में वृद्धि के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 1,813.26 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,358.81 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड की तरफ से 2:1 की रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंज़ूरी मिलने के बाद भी शेयर में तेज़ी आई। कंपनी ने हर 1 इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के वैल्यू वाले के दो फुली पेड अप इक्विटी शेयर देने का भी ऐलान किया है। हालांकि, इसे अभी शेयरधारकों और रेगुलटरी दोनों की मंजूरी दी जानी बाकी है। गॉडफ्रे फिलिप्स ने कहा, “बोनस इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी फाइनल करने की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 तय की गई है।”
यह भी पढ़ें: Paytm का शेयर ₹1,350 जाएगा? अभी खरीदें या निकल लें? जानिए क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट
रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, ”शेयर ने हाल ही में ₹9,620 के अपने प्रमुख रूकावट के स्तर को पार कर लिया है। इसमें गैप अप ओपनिंग और मज़बूत वॉल्यूम शामिल हैं। मौजूदा वैल्यू गतिविधि संकेत दे रही है कि शेयर ₹12,000 के अपर टारगेट लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है।”
उन्होंने कहा, ”निवेशकों को इस शेयर में ‘गिरावट पर खरीदारी’ की रणनीति अपनाने की सलाह दी जाती है। शेयर का फ़िलहाल सपोर्ट लेवल 9,700-9,600 रुपये है। जबकि 9,000-8,700 रुपये के क्षेत्र में मज़बूत सपोर्ट है। अपर रेसिस्टेंस लेवल ₹10,000 पर है। इसके ऊपर यह अपने नए टारगेट की तरफ बढ़ सकता है।”
यह भी पढ़ें: इस Pharma Company ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते – जानें पेमेंट की तारीख
रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (टेक्नीकल रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, ”गॉडफ्रे फिलिप्स एक मज़बूत शॉर्ट टर्म बुलिश स्ट्रक्चर का संकेत देते हैं। एक लंबे कंसोलिडेशन फेस के बाद शेयर पिछले रेजिस्टेंस लेवल से तेज़ी से ऊपर आया है और वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह मज़बूत खरीदारी रुचि को पक्का करता है। शेयर वर्तमान में अपने प्रमुख मूविंग एवरेज – 20, 50 और 200 ईएमए से काफ़ी ऊपर कारोबार कर रहा है। यह सभी ऊपर की ओर झुके हुए हैं, जो एक एस्टब्लूइश अपट्रेंड का संकेत देते हैं।”
मिश्रा ने आगे कहा, “प्राइस 9 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त के साथ ₹9,840 पर बंद हुआ और अब यह ₹8,800-9,000 के आसपास मज़बूत समर्थन दिख रहा है। मूमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है और आगे ₹11,000 तक की बढ़त की संभावना है। इस बीच, ₹9,300-9,500 के आसपास की कोई भी गिरावट शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कम रिस्क वाली का मौका दे सकती है। मौजूदा पोजीशन के लिए ₹9,000 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग होल्ड करने पर विचार किया जा सकता है।”