Stocks To Buy Today: भारतीय शेयर बाजार ने अपने पिछले ट्रेडिंग सेशन में सकारात्मक रुख बनाए रखा और लगभग 1% की बढ़त दर्ज की। अनुकूल वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में यह तेजी आई। अमेरिका के बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से बाजार आज भी चढ़कर खुला। इसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी ने और बल दिया। इसके चलते निफ्टी इंडेक्स 25,200 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल को पार कर गया है।
हालांकि, वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे, लेकिन बाजार की हालिया मजबूती इसकी आंतरिक ताकत को दर्शाती है। इसके बावजूद बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे ट्रेडर्स सतर्क नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि निफ्टी ने जून महीने की एक्सपायरी से ठीक पहले 25,200 का स्तर पार कर लिया है। अब देखना यह होगा कि यह स्तर आगे भी टिक पाता है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न सेक्टरों में अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि हमारा नजरिया अब भी सकारात्मक बना हुआ है। हम “बाय ऑन डिप्स” रणनीति को अपनाने की सलाह देते हैं। इसमें सटीक स्टॉक चयन पर ज़ोर देना जरूरी है।
आज के लिए शेयर खरीदने की सिफारिश (Stocks to Buy Today):
पावर सेक्टर में CESC ने मजबूत प्रदर्शन किया है और यह कई अहम मूविंग एवरेजेस के ऊपर ट्रेड कर रहा है। हाल ही में इस स्टॉक ने एक फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो अच्छे वॉल्यूम्स के साथ आया है। इसका चार्ट स्ट्रक्चर मजबूत दिख रहा है, जिससे ट्रेंड की तेजी की पुष्टि होती है। निवेशक बताए गए स्तरों पर नई खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।
फेडरल बैंक (Federal Bank) लंबे समय से एक स्थिर अपट्रेंड में बना हुआ है और एक राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है। हाल की हल्की गिरावट ने नए निवेशकों के लिए एंट्री का अवसर प्रदान किया है। बैंकिंग सेक्टर में बनी मजबूती इस स्टॉक के सकारात्मक आउटलुक को सपोर्ट करती है।
Also Read: ₹480 से लेकर ₹3,850 तक के टारगेट, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह
हेवल्स इंडिया (Havells) ने लंबी करेक्शन के बाद अब रिकवरी के स्पष्ट संकेत दिए हैं। स्टॉक ने एक मजबूत बेस बनाया है और हाल ही में 200-दिन की ईएमए को फिर से पार किया है। यह इसके बुलिश रुख को और मजबूती देता है। इन तकनीकी संकेतों के आधार पर, यह लंबी पोजीशन के लिए अनुकूल समय है।