facebookmetapixel
गौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोप

Closing Bell: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गुलजार, दो दिन में 2% चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी ने भी लगाई 500 अंक की छलांग

बाजार में जारी तेजी के बीच प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। सेंसेक्स मंगलवार को 82,055 पर बंद हुआ था।

Last Updated- June 26, 2025 | 4:03 PM IST
stock to buy
Representative Image

Stock Market Closing Bell, 26 June: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (26 जून) को जोरदार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी भारी भरकम शेयर में खरीदारी ने बाजार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में ऊपर की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 100 अंक चढ़कर 82,882.92 पर खुला। खुलते ही बाजार में खरीदारी देखने को मिली जिससे इंडेक्स में बढ़त और बढ़ गई। कारोबार के दौरान यह 83,812 अंक तक चला गया था। अंत में यह 1000.36 अंक या 1.21% की बढ़त लेकर 83,755.87 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ हरे निशान में खुला। कारोबार के दौरान यह 25,565.30 अंक के इंट्रा-ड़े हाई लेवल तक गया। अंत में यह 304.25 अंक या 1.21% की जोरदार तेजी के साथ 25,549 पर बंद हुआ।

Top Gainers & Losers

निफ्टी 50 में शामिल शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें 2.48 से 3.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

दूसरी तरफ, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा पिछड़े। इनमें 0.45 से 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Bank Nifty में जोरदार तेजी

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.59 प्रतिशत और 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर बैंक निफ्टी 1.13 प्रतिशत उछलकर 57,263.45 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया, जो 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,206.70 पर बंद हुआ।

दो दिन में 2% चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 500 अंक उछला

बाजार में जारी तेजी के बीच प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। सेंसेक्स मंगलवार को 82,055 पर बंद हुआ था। जबकि आज यह 83,755 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी-50 में भी बीते दो ट्रेडिंग सेशन में 500 अंक से ज्यादा का उछाल आया है। मंगलवार को यह 25,044.35 अंक पर बंद हुआ था। जबकि आज यह 25,549 पर बंद हुआ।

कैसे हैं ग्लोबल संकेत?

ग्लोबल मोर्चे पर, एशिया-पैसिफिक बाजारों में गुरुवार को मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली। निवेशकों की नजर ईरान-इजरायल युद्धविराम की प्रगति पर बनी हुई है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.98% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.48% की तेजी रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51% गिरा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.11% फिसल गया।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सीनेट के समक्ष गवाही के दौरान दोहराया कि यदि महंगाई अस्थायी साबित होती है तो ब्याज दरों में कटौती संभव है, हालांकि उन्होंने किसी समयसीमा का संकेत नहीं दिया। ट्रंप प्रशासन लगातार फेड पर रेट कट का दबाव बना रहा है। अमेरिकी बाजारों में बुधवार रात हल्की हलचल रही। S&P 500 मामूली गिरावट के साथ 6,092.16 पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq Composite 0.31% की बढ़त के साथ 19,973.55 पर बंद हुआ। वहीं, Dow Jones 0.25% गिरकर 42,982.43 पर बंद हुआ।

अब निवेशकों की नजर अमेरिका की पहली तिमाही के GDP प्राइस इंडेक्स के फाइनल आंकड़ों और साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम्स डेटा पर है, जो बाजार की अगली चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा ‘State of the Economy’ रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी से अब तक रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है, जिससे यह 5.5% पर आ गया है। इसके अलावा, 6 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से 100 बीपीएस की सीआरआर कटौती से करीब ₹2.5 लाख करोड़ की नकदी बाजार में आएगी। इससे फंडिंग की लागत में कमी आने और कर्ज वितरण को गति मिलने की संभावना है।

First Published - June 26, 2025 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट