Stocks to Buy: इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की एंट्री से भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (23 जून) को बड़ी गिरावट में ओपन हुए। कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी ने भी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 5 स्टॉक्स सुझाये हैं जो अगले 15 दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) का शेयर प्राइस 4979 रुपये है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को 4,915 – 4,975 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 5,275 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 4,875 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।
एचडीएफसी एएमसी का शेयर पिछले दो हफ्ते में लगभग 5 प्रतिशत गिर चुका है। एक हफ्ते में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, एक महीने में शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गया है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 445 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 439 – 446 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 518 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 431 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में एक हफ्ते में मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, दो हफ्ते में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।
केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) का शेयर प्राइस 1329 रुपये चल रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को 1,288 – 1302 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 1,404 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 1,268 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।
डीएलएफ का शेयर 854 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 850 – 860 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 920 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 840 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
आशापुरा माइनकेम लिमिटेड का शेयर 411 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 417 – 421 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 403 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।