Stock to buy: रिटेल सेक्टर की कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड (Restaurant Brands Asia) के शेयर मंगलवार (20 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह कंपनी भारत में बर्गर किंग (Burger King) ब्रांड की मास्टर फ्रैंचाइज़ी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में घाटे में कमी के चलते आई है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसोलिडेट नेट घाटा कम होकर कर 60.44 करोड़ रुपये रह गया। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 92.1 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मार्च तिमाही के रिजल्ट अपडेट में रिटेल सेक्टर की कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया पर अपनी रेटिंग को BUY पर रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 135 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 65% का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर सोमवार को 81.67 रुपये पर बंद हुए।
स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने ऑल टाइम हाई से 31% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 118.80 रुपये और 52 वीक्स लो 59.50 रुपये है। एक महीने में यह 8.63% जबकि तीन महीने में 22.36% चढ़ा है। छह महीने में स्टॉक में 8.12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, एक साल में शेयर 18.86% और दो साल में 27.86% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 4,959.22 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें…Motilal Oswal MF का नया फंड, सर्विस सेक्टर की कंपनियों में लगेगा निवेशकों का पैसा; ₹500 से निवेश शुरू
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चालू तिमाही में कंपनी की नई स्टोर्स जोड़ने की रफ्तार धीमी रही है। हालांकि, कंपनी की योजना भारत में हर साल 60 से 80 नए रेस्टोरेंट खोलने की है। कंपनी का टारगेट वित्त वर्ष 2028-29 तक 800 रेस्टोरेंट्स तक पहुंचने का है। जबकि वित्त वर्ष 2024-25 तक यह संख्या 513 स्टोर्स तक रहेगी।
ब्रोकरेज ने कहा कि इससे भविष्य में स्टोर-आधारित मजबूत ग्रोथ की संभावना है। बर्गर किंग कैफ़े और लागत में दक्षता (cost efficiencies) कंपनी के लिए मध्यम अवधि में ग्रोथ और मार्जिन सुधार के प्रमुख कारक हो सकते हैं।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है। इसे डाइन-इन ट्रैफिक में बढ़ोतरी, बर्गर किंग कैफ़े की बेहतर पकड़ और अन्य लागत बचत पहलों से बूस्ट मिलेगा। जैसे-जैसे अधिक स्टोर्स होते जाएंगे, नेटवर्क में नए स्टोर्स की हिस्सेदारी बढ़ने से भी मार्जिन में सुधार को मदद मिलेगी। वहीं, इंडोनेशियाई कारोबार में भी मध्यम अवधि में राजस्व वृद्धि और मार्जिन विस्तार की संभावना है। कंपनी ने वहां अपने पोर्टफोलियो को रेशनल बनाते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले स्टोर्स को बंद कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)