facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

₹100 से कम कीमत वाले इस शेयर पर Motilal Oswal ‘सुपर’ बुलिश, 65% अपसाइड के लिए BUY की सलाह; कहा-आने वाला है बड़ा उछाल!

Stock to buy: ब्रोकरेज ने Q4 रिजल्ट अपडेट में रिटेल सेक्टर की कंपनी पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- May 20, 2025 | 1:49 PM IST
Privy Specialty Chemicals share price

Stock to buy: रिटेल सेक्टर की कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड (Restaurant Brands Asia) के शेयर मंगलवार (20 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह कंपनी भारत में बर्गर किंग (Burger King) ब्रांड की मास्टर फ्रैंचाइज़ी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में घाटे में कमी के चलते आई है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसोलिडेट नेट घाटा कम होकर कर 60.44 करोड़ रुपये रह गया। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 92.1 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया था।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मार्च तिमाही के रिजल्ट अपडेट में रिटेल सेक्टर की कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Restaurant Brands Asia: टारगेट प्राइस ₹135| रेटिंग BUY| अपसाइड 65%|

मोतीलाल ओसवाल ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया पर अपनी रेटिंग को BUY पर रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 135 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 65% का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर सोमवार को 81.67 रुपये पर बंद हुए।

स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने ऑल टाइम हाई से 31% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 118.80 रुपये और 52 वीक्स लो 59.50 रुपये है। एक महीने में यह 8.63% जबकि तीन महीने में 22.36% चढ़ा है। छह महीने में स्टॉक में 8.12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, एक साल में शेयर 18.86% और दो साल में 27.86% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 4,959.22 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें…Motilal Oswal MF का नया फंड, सर्विस सेक्टर की कंपनियों में लगेगा निवेशकों का पैसा; ₹500 से निवेश शुरू

स्टॉक पर BUY रेटिंग की वजह?

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चालू तिमाही में कंपनी की नई स्टोर्स जोड़ने की रफ्तार धीमी रही है। हालांकि, कंपनी की योजना भारत में हर साल 60 से 80 नए रेस्टोरेंट खोलने की है। कंपनी का टारगेट वित्त वर्ष 2028-29 तक 800 रेस्टोरेंट्स तक पहुंचने का है। जबकि वित्त वर्ष 2024-25 तक यह संख्या 513 स्टोर्स तक रहेगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि इससे भविष्य में स्टोर-आधारित मजबूत ग्रोथ की संभावना है। बर्गर किंग कैफ़े और लागत में दक्षता (cost efficiencies) कंपनी के लिए मध्यम अवधि में ग्रोथ और मार्जिन सुधार के प्रमुख कारक हो सकते हैं।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है। इसे डाइन-इन ट्रैफिक में बढ़ोतरी, बर्गर किंग कैफ़े की बेहतर पकड़ और अन्य लागत बचत पहलों से बूस्ट मिलेगा। जैसे-जैसे अधिक स्टोर्स होते जाएंगे, नेटवर्क में नए स्टोर्स की हिस्सेदारी बढ़ने से भी मार्जिन में सुधार को मदद मिलेगी। वहीं, इंडोनेशियाई कारोबार में भी मध्यम अवधि में राजस्व वृद्धि और मार्जिन विस्तार की संभावना है। कंपनी ने वहां अपने पोर्टफोलियो को रेशनल बनाते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले स्टोर्स को बंद कर दिया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 20, 2025 | 1:13 PM IST

संबंधित पोस्ट