NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड (MOMF) ने अपने न्यू फंड ऑफर (NFO) “मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज फंड” की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सर्विस सेक्टर (services sector) में निवेश करेगी। मोतीलाल ओसवाल का यह NFO मंगलवार, 20 मई 2025 से सबसक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 3 जून 2025 तक इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।
मोतिलाल ओसवाल सर्विसेज फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 90 दिनों से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर निवेशकों से 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Service Sector TRI इंडेक्स है। अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, भालचंद्र शिंदे और राकेश शेट्टी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें…2025 Top Mutual Fund trends: SIP, AUM और फोलियो डेटा से मिल रहा बड़ा संकेत, AMFI ने जारी की सालाना रिपोर्ट
फंड हाउस के मुताबिक, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना है। इसके लिए यह फंड ऐसी कंपनियों के इक्विटी या उससे जुड़े साधनों में निवेश करेगा, जो सेवा क्षेत्र (Services sector) से अपना ज्यादातर कारोबार करती हैं और अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में आती हैं। हालांकि, यह ट्रैकिग एरर के अधीन है।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। और ऐसी कंपनियों के इक्विटी या उससे जुड़े साधनों में निवेश करेगा, जो सेवा क्षेत्र (Services sector) से अपना ज्यादातर कारोबार करती हैं।
यह भी पढ़ें…Q4 results today
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)