facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

Motilal Oswal MF का नया फंड, सर्विस सेक्टर की कंपनियों में लगेगा निवेशकों का पैसा; ₹500 से निवेश शुरू

Motilal Oswal MF का यह NFO मंगलवार, 20 मई 2025 से सबसक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 3 जून 2025 तक इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

Last Updated- May 20, 2025 | 10:34 AM IST
Upcoming NFO
मोतीलाल ओसवाल AMC के इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Service Sector TRI इंडेक्स है।

NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड (MOMF) ने अपने न्यू फंड ऑफर (NFO) “मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज फंड” की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो सर्विस सेक्टर (services sector) में निवेश करेगी। मोतीलाल ओसवाल का यह NFO मंगलवार, 20 मई 2025 से सबसक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 3 जून 2025 तक इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

Motilal Oswal Services Fund: ₹500 से निवेश शुरू

मोतिलाल ओसवाल सर्विसेज फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 90 दिनों से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर निवेशकों से 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Service Sector TRI इंडेक्स है। अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, भालचंद्र शिंदे और राकेश शेट्टी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें…2025 Top Mutual Fund trends: SIP, AUM और फोलियो डेटा से मिल रहा बड़ा संकेत, AMFI ने जारी की सालाना रिपोर्ट

Motilal Oswal Services Fund: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना है। इसके लिए यह फंड ऐसी कंपनियों के इक्विटी या उससे जुड़े साधनों में निवेश करेगा, जो सेवा क्षेत्र (Services sector) से अपना ज्यादातर कारोबार करती हैं और अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में आती हैं। हालांकि, यह ट्रैकिग एरर के अधीन है।

Motilal Oswal Services Fund: किसे करना चाहिए निवेश?

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। और ऐसी कंपनियों के इक्विटी या उससे जुड़े साधनों में निवेश करेगा, जो सेवा क्षेत्र (Services sector) से अपना ज्यादातर कारोबार करती हैं।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

सर्विस सेक्टर बना आर्थिक विकास का आधार

  • MOAMC के इंटरनल रिसर्च के मुताबिक, भारत का सर्विस सेक्टर देश की ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में सबसे स्थिर और मजबूत योगदान देने वाला सेक्टर बनकर उभरा है, जो इसके स्टैबिलिटी को दर्शाता है।
  • FY23 से FY25 के बीच इस क्षेत्र में 8.3% की वृद्धि दर्ज की गई, जो सेवाओं के निर्यात में तेज उछाल के कारण संभव हुई। सेवाओं का निर्यात FY24 के 5.7% से बढ़कर FY25 की अप्रैल-नवंबर अवधि में 12.8% हो गया।
  • इस क्षेत्र की इसलिए भी अहम है क्योंकि FY14 से अब तक इसका कुल GVA में योगदान 109 गुना बढ़ चुका है। GVA में इसकी हिस्सेदारी FY16 में 52% से बढ़कर FY24 में 55% हो गई, जबकि FY23 में यह 56% के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी।
  • भारत की आर्थिक वृद्धि में सर्विस सेक्टर की भूमिका लगातार बढ़ रही है और यह रोजगार में भी बड़ा योगदान दे रहा है। फिलहाल यह देश की लगभग 30% वर्कफोर्स को रोजगार देता है।
  • वैश्विक स्तर पर भारत सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में सातवें स्थान पर है, जिसकी हिस्सेदारी 4.3% है। खास बात यह है कि यह सेक्टर अगस्त 2021 से लगातार 41 महीनों से विस्तार के दौर (expansionary zone) में बना हुआ है, जो इसकी स्थिरता और लॉन्ग टर्म ग्रोथ की क्षमता को दर्शाता है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 20, 2025 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट