Stock To Buy: नायका ब्रांड नाम से ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 1.5 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सालाना एनुअल प्रेसटेंशन के बाद ब्रोकरेज कंपनियों की तरफ से पॉजिटिव आउटलुक के चलते आई है। नायिका की 2025 की एनुअल इन्वेस्टर प्रेसेंटेशन को ब्रोकरेज हाउसेस से कुल मिलाकर अच्छा रिस्पांस मिला है। ब्रोकरेज कंपनियों ने ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट में कंपनी की मजबूती पर फोकस किया है। साथ ही फैशन सेगमेंट को लेकर थोड़ी सतर्कता दिखाई है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज (Nuvama) ने नायका पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 235 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। नायका के शेयर गुरुवार को 204 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट का ध्यान टिकाऊ वृद्धि पर बना हुआ है। इसमें उत्पादों पर डिस्काउंट देने के बजाय क्वालिटी वाले ग्राहकों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। हमारा मानना है कि फैशन और ई-बी2बी सेगमेंट में घाटा कम होने से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार जारी रहेगा।
Also Read: Nykaa फैशन का फोकस अब लाभ कमाने पर, अगले 5 साल में बड़ा विस्तार लक्ष्य
नुवामा इक्विटीज (Nuvama) ने नायका पर अपनी रेटिंग को ‘ADD‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 230 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों 13 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। नायका के शेयर गुरुवार को 204 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करना है। इन शहरों में इंटरनेट की बेहतर पहुंच, बढ़ते आकांक्षात्मक खर्च और जागरूकता के कारण ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खपत तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में वित्त वर्ष 2030 तक 8 से 9 करोड़ ऑनलाइन ब्यूटी शॉपर्स होने की उम्मीद है। इससे यूज़र एक्विजिशन के लिए बड़ा मौका मिलेगा।
कंपनी के स्टोर की संख्या वित्त वर्ष 2030 तक बढ़कर 500 तक पहुंचने की संभावना है। प्रबंधन को उम्मीद है कि नए स्टोर्स और तकनीक में निवेश के बावजूद ब्यूटी सेगमेंट अपनी EBITDA मार्जिन को बनाए रखेगा।
ब्रोकजरेज फर्म जेएम फाइनेंशियक ने नायका पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 23 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अब फैशन सेगमेंट में वित्त वर्ष 2026 तक ईबीआईटीडीए ब्रेकईवन का लक्ष्य रखा है। यह उनके खुद के अनुमानित वित्त वर्ष 2027 के मुकाबले पहले है। हालांकि, प्रबंधन ने ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट के लिए कोई विशेष ईबीआईटीडीए मार्गदर्शन नहीं दिया। ब्रोकरेज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कंट्रीब्यूशन मार्जिन स्थिर रहेंगे और ईबीआईटीडीए मार्जिन में सुधार ऑपरेटिंग लीवरेज से संभव होगा।”
नायका के शेयर में हाल ही में तेजी देखने को मिली है। शेयर एक महीने में 3% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में करीब 20% की तेजी आई है। वहीं, छह महीने में शेयर 30% से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 229 रुपये और 52 वीक लो 155 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 59,667 करोड़ रुपये है।