facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

₹250 का भाव टच करेगा ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; 23% तक रिटर्न का मौका

Nykaa Share Price: ब्रोकरेज फर्म नायका की बीपीसी संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं और इसकी व्यापक डिजिटल और ऑम्नीचैनल रणनीति पर भरोसा जता रहे हैं।

Last Updated- June 27, 2025 | 1:26 PM IST
Nykaa Share Target

Stock To Buy: नायका ब्रांड नाम से ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 1.5 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सालाना एनुअल प्रेसटेंशन के बाद ब्रोकरेज कंपनियों की तरफ से पॉजिटिव आउटलुक के चलते आई है। नायिका की 2025 की एनुअल इन्वेस्टर प्रेसेंटेशन को ब्रोकरेज हाउसेस से कुल मिलाकर अच्छा रिस्पांस मिला है। ब्रोकरेज कंपनियों ने ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट में कंपनी की मजबूती पर फोकस किया है। साथ ही फैशन सेगमेंट को लेकर थोड़ी सतर्कता दिखाई है।

Nykaa पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹235| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज (Nuvama) ने नायका पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 235 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। नायका के शेयर गुरुवार को 204 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट का ध्यान टिकाऊ वृद्धि पर बना हुआ है। इसमें उत्पादों पर डिस्काउंट देने के बजाय क्वालिटी वाले ग्राहकों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। हमारा मानना है कि फैशन और ई-बी2बी सेगमेंट में घाटा कम होने से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार जारी रहेगा।

Also Read: Nykaa फैशन का फोकस अब लाभ कमाने पर, अगले 5 साल में बड़ा विस्तार लक्ष्य

Nykaa पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹230| रेटिंग ADD|

नुवामा इक्विटीज (Nuvama) ने नायका पर अपनी रेटिंग को ‘ADD‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 230 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों 13 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। नायका के शेयर गुरुवार को 204 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करना है। इन शहरों में इंटरनेट की बेहतर पहुंच, बढ़ते आकांक्षात्मक खर्च और जागरूकता के कारण ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खपत तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में वित्त वर्ष 2030 तक 8 से 9 करोड़ ऑनलाइन ब्यूटी शॉपर्स होने की उम्मीद है। इससे यूज़र एक्विजिशन के लिए बड़ा मौका मिलेगा।

कंपनी के स्टोर की संख्या वित्त वर्ष 2030 तक बढ़कर 500 तक पहुंचने की संभावना है। प्रबंधन को उम्मीद है कि नए स्टोर्स और तकनीक में निवेश के बावजूद ब्यूटी सेगमेंट अपनी EBITDA मार्जिन को बनाए रखेगा।

Also Read: Maharatna PSU Stock: 6 महीने से गिर रहा था, अब टैरिफ बढ़ते ही भागने को तैयार; ब्रोकरेज ने कहा 31% तक की तेजी संभव

Nykaa पर JM Financial: टारगेट प्राइस ₹250| रेटिंग BUY|

ब्रोकजरेज फर्म जेएम फाइनेंशियक ने नायका पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 23 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अब फैशन सेगमेंट में वित्त वर्ष 2026 तक ईबीआईटीडीए ब्रेकईवन का लक्ष्य रखा है। यह उनके खुद के अनुमानित वित्त वर्ष 2027 के मुकाबले पहले है। हालांकि, प्रबंधन ने ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट के लिए कोई विशेष ईबीआईटीडीए मार्गदर्शन नहीं दिया। ब्रोकरेज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कंट्रीब्यूशन मार्जिन स्थिर रहेंगे और ईबीआईटीडीए मार्जिन में सुधार ऑपरेटिंग लीवरेज से संभव होगा।”

Nykaa Share Performance

नायका के शेयर में हाल ही में तेजी देखने को मिली है। शेयर एक महीने में 3% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में करीब 20% की तेजी आई है। वहीं, छह महीने में शेयर 30% से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 229 रुपये और 52 वीक लो 155 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 59,667 करोड़ रुपये है।

 

 

First Published - June 27, 2025 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट