facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

Maharatna PSU Stock: 6 महीने से गिर रहा था, अब टैरिफ बढ़ते ही भागने को तैयार; ब्रोकरेज ने कहा 31% तक की तेजी संभव

गैस ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ने के आसार। GAIL में दिख रही है तेज़ कमाई की राह, ब्रोकरेज ने दिया 31% रिटर्न का अनुमान

Last Updated- June 27, 2025 | 12:40 PM IST
GAIL-PETRON Agreement: GAIL, Petron will jointly explore possibilities of setting up bio-ethylene plant गेल, पेट्रॉन मिलकर बायो-एथिलीन प्लांट लगाने की संभावनाएं तलाशेंगी

गेल (GAIL) ने इस साल यानी FY25 में ठीक प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा और काम से होने वाली कमाई दोनों में करीब 7% से 8% की बढ़त हुई है। ICICI सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट कहती है कि आगे कंपनी को गैस ट्रांसपोर्ट करने वाले बिज़नेस में ज़्यादा कमाई होगी, क्योंकि गैस ट्रांसमिशन टैरिफ बढ़ने वाले हैं। हालांकि अगले साल यानी FY26 में गैस की मांग थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन FY27 और FY28 में फिर से अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है।

कंपनी ने बताया है कि जो गैस पाइपलाइन से भेजी जाती है, उसकी मात्रा FY25 में 127 mmscmd रही, जो पिछले साल से थोड़ी ज़्यादा थी। लेकिन अगले साल यानी FY26 के लिए जो उम्मीद थी, उसे थोड़ा घटा दिया गया है। इसकी वजहें हैं: एक गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट (JHBDPL) का पूरा न होना, कानपुर में एक खाद कारखाने का बंद होना, बिजली कंपनियों की ओर से मांग में कमी और रिफाइनरी कंपनियों का दूसरी सस्ती चीज़ों की तरफ जाना। इन वजहों से कंपनी ने अब अपने पुराने अंदाज़ों को थोड़ा नीचे कर लिया है।

FY26 में हल्की गिरावट, लेकिन उसके बाद तेज़ी के पूरे आसार

ICICI सिक्योरिटीज़ मानती है कि कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ ठीक रहेगी। भारत में गैस की सप्लाई बढ़ रही है, गैस की कीमतें भी बहुत ऊपर नहीं जा रहीं और LPG की कीमतें भी अब पहले जैसी हो गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की पहली छमाही तक कंपनी अपने ट्रांसपोर्ट के दाम 15–20% तक बढ़ा सकती है, जिससे मुनाफा बढ़ेगा।

Also Read: Jio BlackRock को सेबी से मिली स्टॉकब्रोकर की हरी झंडी, अप्रूवल मिलते ही जियो फाइनेंशियल का शेयर चमका; 5% उछला

गेल अब पेट्रोकेमिकल बिज़नेस में भी विस्तार कर रही है। कंपनी ने JBF नाम की एक यूनिट खरीदी है, जिससे उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। साथ ही, गैस की लागत कम होने से मुनाफा और भी अच्छा हो सकता है। FY26 थोड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन FY27 और FY28 में कंपनी की कमाई तेज़ी से बढ़ेगी।

शेयर सस्ता और टारगेट प्राइस ज़्यादा, यानी मुनाफे का मौका

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की कमाई के कुछ अनुमान थोड़ा कम किए गए हैं, लेकिन टैरिफ बढ़ने से उसका असर भी कम होगा। शेयर अभी 9.9 गुना (PE) और 7.4 गुना (EV/EBITDA) वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो सस्ते माने जाते हैं। पिछले 6 महीने में शेयर करीब 7% गिरा है, इसलिए अब इसमें 31% तक की तेजी आ सकती है।

Also Read: IT Stock: ग्रोथ आउटलुक के दम पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार, ब्रोकरेज की सलाह- 14% अपसाइड के लिए पोर्टफोलियों में रख लें

निवेश की सलाह

ICICI सिक्योरिटीज़ ने GAIL के शेयर पर “BUY” यानी खरीदने की सलाह दी है और इसका नया टारगेट ₹245 तय किया है जो इसके मौजूदा भाव ₹187 से 31% अपसाइड की संभावना बताता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 27, 2025 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट