facebookmetapixel
भारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाह

Jio BlackRock को सेबी से मिली स्टॉकब्रोकर की हरी झंडी, अप्रूवल मिलते ही जियो फाइनेंशियल का शेयर चमका; 5% उछला

जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की पेरेंट कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

Last Updated- June 27, 2025 | 12:44 PM IST
Jio Financial Services

Jio financial share price: मुकेश अंबानी की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद आई है। सेबी ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग (Jio BlackRock Broking) को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर बनने की मंजूरी देने के बाद आई।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज पिछले बंद भाव 312 रुपये के मुकाबले 313.85 रुपये पर खुले। इस खबर के बाद इनमें जोरदार तेजी देखी गई और यह करीब 5 प्रतिशत चढ़कर 326.55 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। जियो फाइनेंशियल के शेयर दोपहर 12:05 बजे 4.83 प्रतिशत बढ़कर 327.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ शेयरों में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

Also Read: 2025-27 में कमाई के रॉकेट बनेंगे ये 3 Realty Stocks! मोतीलाल ओसवाल ने कुल 9 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग

Jio Financial Share में तेजी की वजह?

सेबी ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग (Jio BlackRock Broking) को स्टॉकब्रोकर बनने की मंजूरी दी है। जियो फाइनेंशियल ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि सेबी ने 25 जून 2025 को जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Broking Private Limited) को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन दिया है। जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की पेरेंट कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा कि अब वे रिटेल निवेशकों को व्यक्तिगत सलाह दे सकेंगे। साथ ही, ब्रोकरेज सर्विस से खुद निर्देशित निवेशकों के लिए एक कार्यान्वयन प्लेटफॉर्म भी लाएंगे।

Also Read: Maharatna PSU Stock: 6 महीने से गिर रहा था, अब टैरिफ बढ़ते ही भागने को तैयार; ब्रोकरेज ने कहा 31% तक की तेजी संभव

SEBI से निवेश सलाहकार की भी मिल चुकी है मंजूरी

इसके पहले 11 जून को जियो फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial Services) ने एक्सचेंज को सूचित किया था कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को सेबी से निवेश सलाहकार के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है।

जियो फाइनेंशियल ने एक फाइलिंग में बताया, “सेबी ने 10 जून, 2025 को जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को निवेश सलाहकार के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया है।” जियो ब्लैकरॉक म्यूच्यूअल फंड को सेबी से मई में भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में काम करने की मंजूरी मिली थी।

इस बीच, कंपनी ने अपनी पेमेंट बैंक शाखा जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नियामक फाइलिंग के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को इस पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 10 रुपये के वैल्यू वाले 19 करोड़ इक्विटी शेयर नकद निवेश के जरिए आवंटित किए गए हैं।

First Published - June 27, 2025 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट