facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

2025-27 में कमाई के रॉकेट बनेंगे ये 3 Realty Stocks! मोतीलाल ओसवाल ने कुल 9 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग

LODHA, PEPL और Signature Global जैसी कंपनियां 2025-27 के बीच दे सकती हैं तगड़ा रिटर्न, मजबूत ग्रोथ और डाइवर्सिफिकेशन है सबसे बड़ा प्लस पॉइंट।

Last Updated- June 27, 2025 | 12:00 PM IST
Real Estate

मोतीलाल ओसवाल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की शुरुआत रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छी रही, लेकिन साल के अंत तक देश के टॉप 7 शहरों में नई प्रोजेक्ट लॉन्च और फ्लैट्स की बिक्री (absorption) की रफ्तार धीमी पड़ गई। चुनावों, मंजूरी में देरी और नियमों में बदलाव जैसे कारणों से FY25 में प्रोजेक्ट लॉन्च में 5% और बिक्री में 10% की गिरावट देखी गई। हालांकि, इसके बावजूद जिन कंपनियों को मोतीलाल ओसवाल कवर कर रहा है, वे अगले दो सालों में 21% की दर से प्री-सेल्स ग्रोथ दिखा सकती हैं। यानी बाजार की तुलना में इन कंपनियों की बिक्री और मुनाफा तेज़ी से बढ़ेगा।

बढ़ती मांग और किराये से रियल एस्टेट को सहारा

रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के बाद कई शहरों में किराए तेज़ी से बढ़े हैं और इस समय रेंटल यील्ड 3–6% के बीच है, जिससे इन्वेस्टर्स को रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश आकर्षक लग रहा है। साथ ही, बड़े शहरों में अफॉर्डेबिलिटी यानी EMI-to-Income रेशियो अब बेहतर स्थिति में है।

दिल्ली-गुड़गांव, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में प्रीमियम प्रोजेक्ट्स लॉन्च होते ही बिक गए। DLF की ₹11,000 करोड़ का प्रोजेक्ट ‘Privana North’ कुछ ही दिनों में फुली बुक हो गया। बिरला और गोदरेज की परियोजनाओं को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

FY15 से FY25 के बीच टॉप 10 डेवलपर्स की बाजार हिस्सेदारी लॉन्च में 22.7% से बढ़कर 31.9% और बिक्री में 19% से बढ़कर 23.1% हो चुकी है। यानी अब टॉप कंपनियां ही मार्केट में छा रही हैं और छोटे प्लेयर्स पीछे छूट रहे हैं।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यही कंसोलिडेशन इन बड़ी कंपनियों को और तेज़ ग्रोथ का मौका देगा, क्योंकि उन्हें बेहतर ब्रांड, डाइवर्सिफिकेशन और भरोसे का फायदा मिलेगा।

Also Read: Stock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25,600 के करीब

स्ट्रॉन्ग कलेक्शन से मुनाफा और कैश फ्लो दोनों मज़बूत

FY25-27 के दौरान कंपनियों का कुल कलेक्शन 36% की ग्रोथ के साथ ₹1.5 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। इससे इन कंपनियों को न सिर्फ मजबूत Operating Cash Flow मिलेगा, बल्कि Net Debt-to-Equity रेशियो भी 0.5x से नीचे बनाए रखने में मदद मिलेगी। कई कंपनियां अब Net Cash पोजिशन में पहुंच चुकी हैं।

राजस्व, मुनाफा और मार्जिन – सबमें दिख रही है मजबूती

FY25-27 के बीच कवर्ड कंपनियों की कुल आमदनी 22% CAGR के साथ ₹86,100 करोड़ तक और EBITDA 26% CAGR के साथ ₹25,200 करोड़ तक पहुंच सकती है। PEPL, LODHA, OBER और PHNX जैसी कंपनियों का ऑपरेटिंग मार्जिन FY27 तक 29% से ज्यादा रहने का अनुमान है। साथ ही, शुद्ध मुनाफा 25% CAGR से बढ़कर FY27 में 24% मार्जिन तक जा सकता है।

Also Read: IT Stock: ग्रोथ आउटलुक के दम पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार, ब्रोकरेज की सलाह- 14% अपसाइड के लिए पोर्टफोलियों में रख लें

जिन कंपनियों पर है भरोसा

मोतीलाल ओसवाल ने Brigade Enterprises Ltd (BRGD), DLF Ltd (DLF), Godrej Properties Ltd (GPL), Kolte-Patil Developers Ltd (KPDL), Macrotech Developers Ltd (LODHA), Prestige Estates Projects Ltd (PEPL), Signature Global India Ltd (SIGNATUR), Sobha Ltd (SOBHA) और Sunteck Realty Ltd (SRIN) पर BUY रेटिंग दी है। वहीं Mahindra Lifespace Developers Ltd (MLIFE), Oberoi Realty Ltd (OBER) और The Phoenix Mills Ltd (PHNX) पर Neutral रेटिंग दी गई है। रिपोर्ट में LODHA, PEPL और SIGNATURE Global को पसंदीदा कंपनियों की लिस्ट में रखा गया है क्योंकि इनका ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, ये देश के कई शहरों में मौजूद हैं और केवल रेसिडेंशियल नहीं, बल्कि ऑफिस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे मल्टी-एसेट सेगमेंट से भी कमाई कर रही हैं।

First Published - June 27, 2025 | 12:00 PM IST

संबंधित पोस्ट