facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

IT Stock: ग्रोथ आउटलुक के दम पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार, ब्रोकरेज की सलाह- 14% अपसाइड के लिए पोर्टफोलियों में रख लें

FY27 तक मुनाफा और ग्रोथ के मजबूत संकेत, बैंकिंग से लेकर हेल्थकेयर तक बढ़ेगी डिमांड – ब्रोकरेज रिपोर्ट

Last Updated- June 27, 2025 | 10:50 AM IST
Tech Mahindra

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा आने वाले सालों में तेज़ी से आगे बढ़ने की तैयारी में है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने FY27 यानी वित्त वर्ष 2027 के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है, और इसकी रणनीतियों से मुनाफा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इसी आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,950 तय किया है। जो इसके मौजूदा भाव ₹1705 के मुकाबले 14% का अपसाइड है।

मौजूदा बाजार मूल्य ₹1,705 है, और FY26-FY27 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर यह शेयर 27.5x और 22.7x के पीई रेशियो पर ट्रेड कर रहा है। यानी आगे भी इसमें बढ़िया रिटर्न की संभावना है।

Also Read: Stock Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25,600 के करीब

किन सेक्टर्स और क्षेत्रों से मिलेगी ग्रोथ?

टेक महिंद्रा को आने वाले समय में बैंकिंग, फाइनेंस, रिटेल और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स से स्थिर बिज़नेस मिलेगा। इसके साथ ही, यूरोप और एशिया-पैसिफिक (APJ) जैसे क्षेत्रों से भी अच्छी डिमांड बनी रहेगी। रिपोर्ट में खासतौर पर यह भी बताया गया है कि टेलिकॉम खर्च में स्थिरता अब दिखाई देने लगी है, जो कंपनी के मुख्य वर्टिकल के लिए फायदेमंद है।

टेक महिंद्रा मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि हर तिमाही में $600–800 मिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिलते रहेंगे। इससे कंपनी को अगले 2 सालों में मध्यम से तेज़ रफ्तार ग्रोथ मिलेगी और वह अपने FY27 के टारगेट के नज़दीक पहुंच सकेगी।

Also Read: Stocks to buy: मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए ये 6 दमदार स्टॉक्स, दिए ₹578 से लेकर ₹6,900 तक के टारगेट

Project Fortius से मुनाफा बढ़ेगा

टेक महिंद्रा के ‘Project Fortius’ के तहत कंपनी का फोकस लागत में कटौती और उत्पादकता बढ़ाने पर है। इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी फिक्स प्राइस डील्स में ज़्यादा मुनाफा कमाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके अलावा, ऑनसाइट और ऑफशोर वर्कफोर्स के बीच बेहतर संतुलन बनाने, प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का एकीकरण करने और कीमत तय करने की नीति (प्राइसिंग स्ट्रैटेजी) को और मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी उपायों का मकसद कंपनी के मार्जिन को बेहतर बनाना है, और रिपोर्ट में इसके सफल होने की पूरी संभावना जताई गई है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 27, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट