facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

IT Stock: ग्रोथ आउटलुक के दम पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार, ब्रोकरेज की सलाह- 14% अपसाइड के लिए पोर्टफोलियों में रख लें

FY27 तक मुनाफा और ग्रोथ के मजबूत संकेत, बैंकिंग से लेकर हेल्थकेयर तक बढ़ेगी डिमांड – ब्रोकरेज रिपोर्ट

Last Updated- June 27, 2025 | 10:50 AM IST
Tech Mahindra

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा आने वाले सालों में तेज़ी से आगे बढ़ने की तैयारी में है। ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने FY27 यानी वित्त वर्ष 2027 के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में मजबूती से काम कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है, और इसकी रणनीतियों से मुनाफा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इसी आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,950 तय किया है। जो इसके मौजूदा भाव ₹1705 के मुकाबले 14% का अपसाइड है।

मौजूदा बाजार मूल्य ₹1,705 है, और FY26-FY27 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर यह शेयर 27.5x और 22.7x के पीई रेशियो पर ट्रेड कर रहा है। यानी आगे भी इसमें बढ़िया रिटर्न की संभावना है।

Also Read: Stock Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25,600 के करीब

किन सेक्टर्स और क्षेत्रों से मिलेगी ग्रोथ?

टेक महिंद्रा को आने वाले समय में बैंकिंग, फाइनेंस, रिटेल और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स से स्थिर बिज़नेस मिलेगा। इसके साथ ही, यूरोप और एशिया-पैसिफिक (APJ) जैसे क्षेत्रों से भी अच्छी डिमांड बनी रहेगी। रिपोर्ट में खासतौर पर यह भी बताया गया है कि टेलिकॉम खर्च में स्थिरता अब दिखाई देने लगी है, जो कंपनी के मुख्य वर्टिकल के लिए फायदेमंद है।

टेक महिंद्रा मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि हर तिमाही में $600–800 मिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिलते रहेंगे। इससे कंपनी को अगले 2 सालों में मध्यम से तेज़ रफ्तार ग्रोथ मिलेगी और वह अपने FY27 के टारगेट के नज़दीक पहुंच सकेगी।

Also Read: Stocks to buy: मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए ये 6 दमदार स्टॉक्स, दिए ₹578 से लेकर ₹6,900 तक के टारगेट

Project Fortius से मुनाफा बढ़ेगा

टेक महिंद्रा के ‘Project Fortius’ के तहत कंपनी का फोकस लागत में कटौती और उत्पादकता बढ़ाने पर है। इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी फिक्स प्राइस डील्स में ज़्यादा मुनाफा कमाने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके अलावा, ऑनसाइट और ऑफशोर वर्कफोर्स के बीच बेहतर संतुलन बनाने, प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का एकीकरण करने और कीमत तय करने की नीति (प्राइसिंग स्ट्रैटेजी) को और मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी उपायों का मकसद कंपनी के मार्जिन को बेहतर बनाना है, और रिपोर्ट में इसके सफल होने की पूरी संभावना जताई गई है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 27, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट