facebookmetapixel
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंग

Stock Market Today: GIFT Nifty से सुस्त शुरुआत के संकेत, एशियाई शेयर भी नरम; एनालिस्ट्स ने बताई आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Stock market today: कॉरपोरेट इनकम के अलावा, लोगों का फोकस आने वाले केंद्रीय बजट पर भी होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी।

Last Updated- July 08, 2024 | 8:07 AM IST
Stock Market

Pre-market update Monday, July 08, 2024: भारत में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स आज के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत सुस्ती के साथ कर सकते हैं, क्योंकि GIFT Nifty और एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। सुबह 07:00 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स लगभग 24,383 स्तर पर था, जो निफ्टी 50 इंडेक्स में सपाट से लेकर मामूली निगेटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है।

इस सप्ताह की बात करें तो टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS गुरुवार को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के रिजल्ट्स का ऐलान करेगी। ग्लोबल लेवल पर देखा जाए तो, फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल की मंगलवार और बुधवार को होने वाली टेस्टिमनी और उनकी मौद्रिक नीति पर कमेंट्स निकट-अवधि के बाजार भावना को प्रभावित करेंगी। देश में, कॉरपोरेट इनकम के अलावा, लोगों का फोकस आने वाले केंद्रीय बजट पर भी होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा।

इस दौरान, आइये जानते हैं शेयर बाजार को लेकर ग्लोबल मूड क्या है?

अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को नौकरियों के आंकड़ों के बाद तेजी आई, जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर कटौती की उम्मीदें बढ़ गईं। CME ग्रुप के फेडवॉच टूल (FedWatch Tool) के अनुसार, बाजार अब सितंबर की पॉलिसी मीटिंग में फेड दर कटौती की 77.9 प्रतिशत संभावना देखता है।

शुक्रवार को NASDAQ में 0.9 प्रतिशत की बढ़त, S&P 500 में 0.5 प्रतिशत की बढ़त, और डॉव जोन्स (Dow Jones) में 0.2 प्रतिशत की बढ़त रही। अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 4.30 प्रतिशत पर कम हो गई। कमोडिटी में, सोने के फ्यूचर्स 2,395 डॉलर प्रति औंस पर वापस उछल गए, जबकि ब्रेंट कच्चे तेल के फ्यूचर्स 86.50 डॉलर प्रति बैरल पर मजबूती से कारोबार कर रहे थे।

एशिया-पेसिफिक रीजन में बाजारों ने आज सुबह कमजोर रुझान दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई स्टॉक इंडेक्स – S&P ASX 200 और ऑल ऑर्डिनरीज (All Ordinaries ) में प्रत्येक में 0.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जापान का निक्केई (Nikkei) 0.3 प्रतिशत गिर गया, और साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.1 प्रतिशत नीचे आया। हालांकि, ताइवान (Taiwan) 0.1 प्रतिशत ऊपर था।

यह भी पढ़ें: Buy ideas for July 8: फोकस में रखें HDFC Life, Cipla, SJVN के शेयर, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर ने बताया टारगेट प्राइस

FII, DII ट्रेडिंग एक्टिविटी

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कैश सेगमेंट में नेट खरीदार बने रहे। उन्होंने 5 जुलाई को 1,241 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने 1,651 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और लगातार तीसरे दिन नेट बिक्री दर्ज की।

डेरिवेटिव सेगमेंट में, FII ने निचले वॉल्यूम पर इंडेक्स फ्यूचर्स में 496.24 करोड़ रुपये के नेट 7,823 कॉन्ट्रैक्ट बेचे। FII ने निफ्टी फ्यूचर्स में 7,356 कॉन्ट्रैक्ट, बैंक निफ्टी में 1,272 कॉन्ट्रैक्ट, जबकि मिडकैप निफ्टी फ्यूचर्स में 991 कॉन्ट्रैक्ट खरीदे।

FII का इंडेक्स लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 5.2:1 पर बना रहा; मतलब इंडेक्स में फ्यूचर्स में प्रत्येक शॉर्ट पोजीशन के लिए 5 से अधिक लॉन्ग इंडेक्स दांव। FII का नेट इंडेक्स लॉन्ग 83.85 प्रतिशत रहा, जबकि शॉर्ट्स 16.15 प्रतिशत रहा।

दूसरी ओर, DIIsऔर रिटेल इन्वेस्टर्स का इंडेक्स लॉन्ग-शॉर्ट रेश्यो 0.5:1 के आसपास रहा; मतलब प्रत्येक लॉन्ग ट्रेड के लिए लगभग 2 इंडेक्स शॉर्ट पोजीशन।

सोमवार, 8 जुलाई के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी – क्या आपको निफ्टी, बैंक निफ्टी में आज बॉयर या सेलर होना चाहिए? मार्केट एनालिस्ट का क्या कहना है? आइये जानते हैं-

एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स)

मिड-स्मॉल कैप्स और इंडेक्स हैवीवेट्स की सामूहिक भागीदारी ने मार्केट सेंटिमेंट को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा दिया है, जिससे पॉजिटिव मार्केट डायनॉमिक्स की मजबूत नींव बनी है। बुल्स ने ने अत्यधिक खरीदारी की स्थिति को नजरअंदाज कर दिया है और प्रमुख बड़े इंडेक्सों को अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। निफ्टी के तकनीकी रूप से विस्तारित रहने के बावजूद, तेजी के कम होने के कोई संकेत नहीं हैं। इस अप्रोच को सावधानी से देखना और मौजूदा ट्रेंड से प्रभावित होने से बचना महत्वपूर्ण है।

जहां तक लेवल का सवाल है, 24,200 पर किसी भी शॉर्ट-टर्म गिरावट के लिए एक सहारा प्रदान करने की संभावना है, जिसके बाद आगामी सप्ताह के लिए 24,000 अंक पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा। उच्च स्तर पर, हम इस अवधि में इंडेक्स के लिए रेजिलिएंस प्रदान करने के लिए 24,400-24,500 का अनुमान लगाते हैं।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव और टेक्निकल एनालिस्ट अश्विन रमनी

निफ्टी में 24,200 और 24,300 स्ट्राइक पर मजबूत पुट राइटिंग देखा गया। NSE बेंचमार्क इंडेक्स ने डेली चार्ट पर अपने उच्चतर उच्च पैटर्न को तोड़ा लेकिन अंत में पिछले दिन के निचले स्तर से ऊपर बंद हुआ। इसलिए, हम अभी तक डेली चार्ट पर निचले स्तर को नहीं देख पाए हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। पुट राइटर्स (बुल्स) ने निफ्टी में 24,300 स्ट्राइक पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। 24,300 स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी आने वाले सेशन में निफ्टी की भविष्य की दिशा के बारे में संकेत देगी।

बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर डोजी जैसा कैंडल बनाया है। पुट राइटर्स (1.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) 52,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटर्स (1.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) का नेतृत्व करते हैं और इस स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी बैंक निफ्टी की आगामी दिशा के बारे में संकेत प्रदान करेगी।

LKP Securities के सीनियल टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह

बैंक निफ्टी वर्तमान में 53,000-53,200 पर रेजिस्टेंस के साथ एक सीमा में फंसा हुआ है, जहां आक्रामक कॉल राइटिंग देखी जाती है, और 52,300-52,100 जोन पर सपोर्ट है। ट्रेंडिंग मूव्स के लिए इंडेक्स को दोनों तरफ निर्णायक रूप से तोड़ने की जरूरत है। हालांकि, सीमा के भीतर, आउटलुक तेजी का बना हुआ है, और गिरावट का उपयोग इंडेक्स को खरीदने के लिए किया जाना चाहिए।

First Published - July 8, 2024 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट