facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Buy ideas for July 8: फोकस में रखें HDFC Life, Cipla, SJVN के शेयर, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर ने बताया टारगेट प्राइस

HDFC LIFE ने हाल ही में साप्ताहिक चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है।

Last Updated- July 08, 2024 | 7:18 AM IST
Stock Market on GST reforms

HDFC LIFE:

HDFC LIFE ने हाल ही में साप्ताहिक चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 2 सप्ताह तक 200 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के आसपास कंसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए मजबूती बनाई।

स्टॉक पिछले तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 603 रुपये से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और मौजूदा समय में 607 रुपये के करीब है। इसके अलावा, साप्ताहिक चार्ट पर प्राइस एक्शन और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) दोनों में बियरिश ट्रेंडलाइन का काफी उल्लंघन हुआ है।

पिछले छह महीनों से जारी इन ट्रंडलाइन का उल्लंघन HDFC LIFE के लिए तेजी के आउटलुक को और मजबूत करता है। इस एनालिसिस के आधार पर, हम HDFC LIFE को 595-610 रुपये की टारगेट प्राइस में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसका अपसाइट टारगेट प्राइस 660 रुपये का है। रिस्क मैनेज करने के लिए डेली बेसिस पर 575 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

CIPLA:

CIPLA ने हाल ही में डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट परफॉर्म किया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 7 दिनों तक 50-दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के आसपास कसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए एक मजबूती बनाई।

स्टॉक पिछले सात दिनों के उच्चतम स्तर 1500 रुपये से ऊपर बंद हुआ और वर्तमान में 1510 रुपये के करीब है। इसके अलावा, डेली RSI 40 के स्तर से रिवर्स होकर 55 के स्तर के पास है, जो CIPLA के लिए पॉजिटिव संकेत है।

इस एनालिसिस के आधार पर, हम CIPLA को 1500-1510 रुपये के प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसके साथ अपसाइड टारगेट 1600 रुपये का है। रिस्क मैनेज करने के लिए डेली बेसिस पर 1460 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

SJVN:

SJVN ने हाल ही में डेली चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 18 दिनों तक 50-दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के आसपास कंसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए एक मजबूत नींव बनाई। स्टॉक 18-दिन के उच्चतम स्तर 139 रुपये से ऊपर बंद हुआ और वर्तमान में 142 रुपये के करीब है।

इसके अलावा, डेली RSI 40 से रिवर्स होकर 60 के पास है, जो SJVN के लिए सकारात्मक संकेत है। इस एनालिसिस के आधार पर, हम SJVN को 140-142 रुपये की प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसके साथ 155 रुपये का अपसाइड टारगेट है। रिस्क मैनेजमेंट के लिए डेली बेसिस पर 134 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

(डिस्क्लेमल: जिगर एस पटेल आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर हैं। ऊपर व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - July 8, 2024 | 7:01 AM IST

संबंधित पोस्ट