facebookmetapixel
ED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न

Buy ideas for July 8: फोकस में रखें HDFC Life, Cipla, SJVN के शेयर, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर ने बताया टारगेट प्राइस

HDFC LIFE ने हाल ही में साप्ताहिक चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है।

Last Updated- July 08, 2024 | 7:18 AM IST
Stock Market on GST reforms

HDFC LIFE:

HDFC LIFE ने हाल ही में साप्ताहिक चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 2 सप्ताह तक 200 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के आसपास कंसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए मजबूती बनाई।

स्टॉक पिछले तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 603 रुपये से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और मौजूदा समय में 607 रुपये के करीब है। इसके अलावा, साप्ताहिक चार्ट पर प्राइस एक्शन और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) दोनों में बियरिश ट्रेंडलाइन का काफी उल्लंघन हुआ है।

पिछले छह महीनों से जारी इन ट्रंडलाइन का उल्लंघन HDFC LIFE के लिए तेजी के आउटलुक को और मजबूत करता है। इस एनालिसिस के आधार पर, हम HDFC LIFE को 595-610 रुपये की टारगेट प्राइस में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसका अपसाइट टारगेट प्राइस 660 रुपये का है। रिस्क मैनेज करने के लिए डेली बेसिस पर 575 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

CIPLA:

CIPLA ने हाल ही में डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट परफॉर्म किया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 7 दिनों तक 50-दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के आसपास कसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए एक मजबूती बनाई।

स्टॉक पिछले सात दिनों के उच्चतम स्तर 1500 रुपये से ऊपर बंद हुआ और वर्तमान में 1510 रुपये के करीब है। इसके अलावा, डेली RSI 40 के स्तर से रिवर्स होकर 55 के स्तर के पास है, जो CIPLA के लिए पॉजिटिव संकेत है।

इस एनालिसिस के आधार पर, हम CIPLA को 1500-1510 रुपये के प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसके साथ अपसाइड टारगेट 1600 रुपये का है। रिस्क मैनेज करने के लिए डेली बेसिस पर 1460 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

SJVN:

SJVN ने हाल ही में डेली चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया है, जो संभावित तेजी का संकेत है। इस ब्रेकआउट से पहले, स्टॉक 18 दिनों तक 50-दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के आसपास कंसोलिडेट हो रहा था। इस कंसोलिडेशन फेज ने आगे के ब्रेकआउट के लिए एक मजबूत नींव बनाई। स्टॉक 18-दिन के उच्चतम स्तर 139 रुपये से ऊपर बंद हुआ और वर्तमान में 142 रुपये के करीब है।

इसके अलावा, डेली RSI 40 से रिवर्स होकर 60 के पास है, जो SJVN के लिए सकारात्मक संकेत है। इस एनालिसिस के आधार पर, हम SJVN को 140-142 रुपये की प्राइस रेंज में खरीदने की सलाह देते हैं, जिसके साथ 155 रुपये का अपसाइड टारगेट है। रिस्क मैनेजमेंट के लिए डेली बेसिस पर 134 रुपये पर स्टॉप-लॉस सेट करना उचित होगा।

(डिस्क्लेमल: जिगर एस पटेल आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर हैं। ऊपर व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - July 8, 2024 | 7:01 AM IST

संबंधित पोस्ट