Stock Market Update: भारतीय प्रमुख इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ सकारात्मक सेकटर में दिखा।
दोपहर 2 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 331 अंकों यानी 0.41% की बढ़त के साथ 81,337 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50, 120 अंकों यानी 0.48% की बढ़त के साथ 24,870 पर कारोबार करता दिखा।
Market Update@12pm: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। दोपहर 12 बजे, BSE Sensex 89 अंकों की बढ़त के साथ 81,096 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 45.80 अंक 0.19% के उछाल के साथ 24,795.65 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Stock Market Update: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में शुक्रवार को गिरावट देखी गई, क्योंकि अक्टूबर में FIIs द्वारा लगातार बिकवाली से बाजार के प्रदर्शन पर असर पड़ा है।
सुबह 11 बजे, BSE सेंसेक्स 142 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,864 पर था, जबकि निफ्टी 50 26 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,723 पर कारोबार करता दिखा।
Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्सेज में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। अक्टूबर के दौरान एफआईआई की लगातार बिकवाली से बाजार के प्रदर्शन पर दबाव बना हुआ है।
ओपनिंग बेल पर बीएसई सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 80,729 पर खुला, जो 0.34 प्रतिशत की कमी दर्शाता है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 75 अंक गिरकर 24,675 पर पहुंचा, जो 0.3 प्रतिशत की गिरावट है।
कैसी होगी बाजार की शुरुआत?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुल सकते हैं।
सुबह 6:30 बजे, GIFT Nifty Futures करीब 103 अंक नीचे 24,741 पर ट्रेड कर रहे थे, जो भारतीय बाजारों के लिए एक गैप-डाउन शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
निवेशकों का आज इन बातों पर रहेगा ध्यान
आज निवेशकों की नज़रें Infosys, Wipro, Axis Bank और Nestle के शेयरों पर होंगी। Infosys ने Q2FY25 के लिए 6,506 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो साल-दर-साल 4.7% की बढ़ोतरी है, लेकिन अनुमान से कम है। कंपनी की आय 40,986 करोड़ रुपये रही, जो Y-o-Y 5.1% और तिमाही दर तिमाही 4.2% की बढ़त दर्शाती है।
Wipro ने Q2FY25 के लिए 3,201 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो Y-o-Y 21.3% की बढ़ोतरी है। हालांकि, तिमाही की आय 22,300 करोड़ रुपये रही, जो Y-o-Y 1% कम है, लेकिन Q-o-Q 1.5% की बढ़त दर्ज की गई है।
Axis Bank ने Q2FY25 के लिए 18% Y-o-Y की बढ़त के साथ ₹6,918 करोड़ का शुद्ध मुनाफा रिपोर्ट किया है, जो कि अन्य आय में मजबूत वृद्धि से हुआ है। बैंक का शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) ₹13,483 करोड़ रही, जो Y-o-Y आधार पर 9% बढ़ी।
इसके अलावा, मार्केट में Tata Consumer Products, ICICI Lombard General Insurance और हाल ही में लिस्टेड Manba Finance जैसी कंपनियों के Q2 नतीजों पर नज़र रहेगी।
वहीं, S&P Global Ratings ने गुरुवार को कहा कि भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, जिसका लक्ष्य 2047 तक $30 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने का है, हालांकि बढ़ती जनसंख्या के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्लोबल मार्केट से संकेत
Dow Jones Industrial Average गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, जो पांच सत्रों में चौथी बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस बढ़त को उम्मीद से बेहतर रिटेल सेल्स ने मजबूत किया, जो सितंबर में 0.4 प्रतिशत बढ़ी, अगस्त के 0.1 प्रतिशत के मुकाबले और अनुमानित 0.3 प्रतिशत वृद्धि से ज्यादा रही।
इसके अलावा, अमेरिका में बेरोजगारी दावे 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के लिए 19,000 कम हुए, जो तीन महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। कुल दावे 2,41,000 पर आए, जो अपेक्षित 2,60,000 से काफी कम हैं।
सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटा, जो 0.2 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान से अधिक है। अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 0.3 प्रतिशत की संशोधित वृद्धि दर्ज की गई थी। इसी दौरान मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट भी 0.4 प्रतिशत गिरा, जबकि 0.1 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया था।
इसके बावजूद, डॉव 0.37 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त पर रहा। हालांकि, S&P 500 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Hyundai IPO: ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ को मिला 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल इन्वेस्टर्स का उत्साह ठंडा
अब निवेशक आने वाले हाउसिंग स्टार्ट्स और बिल्डिंग परमिट्स के आंकड़ों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व अधिकारियों, जिसमें अटलांटा फेड प्रेसिडेंट राफेल बस्टिक और मिनियापोलिस फेड प्रेसिडेंट नील कशकरी शामिल हैं, के बयानों पर नजर बनाए रखेंगे।
एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है क्योंकि निवेशकों को चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और जापान के मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार था।
चीन की तीसरी तिमाही की GDP में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही के 4.7 प्रतिशत से कम है। साथ ही, सितंबर का हाउस प्राइस इंडेक्स भी जल्द जारी किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की इकोनॉमी के लिए मिक्स्ड आउटलुक है। शहरी निवेश में साल-दर-साल 3.3 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है, जो अगस्त के 3.4 प्रतिशत से थोड़ी कम है। वहीं, रिटेल सेल्स में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछले महीने के 2.1 प्रतिशत से बेहतर है। औद्योगिक उत्पादन में 4.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि की उम्मीद है।
जापान में, सितंबर के लिए हेडलाइन इंफ्लेशन 2.5 प्रतिशत रहा, जबकि कोर CPI (ताजा खाद्य पदार्थों को छोड़कर) 2.4 प्रतिशत तक बढ़ा, जो कि उम्मीद से थोड़ा अधिक है। इसलिए, जापान का निक्केई 0.45 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक टोपिक्स इंडेक्स 0.40 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत गिरा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.60 प्रतिशत फिसल गया।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरी ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींच लिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कल 81,758 अंक पर हरे निशान में खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बनाए नहीं रख सका और अंत में 0.61% या 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.89 फीसदी या 221.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर क्लोज हुआ। निफ्टी-50 की 41 कंपनियों के शेयर लाल जबकि सिर्फ 9 के शेयर हरे निशान में रहे।