Closing Bell: विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरी ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींच लिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 81,758 अंक पर हरे निशान में खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बनाए नहीं रख सका और अंत में 0.61% या 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट का यह लगातार तीसरा दिन है।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.89 फीसदी या 221.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर क्लोज हुआ। निफ्टी-50 की 41 कंपनियों के शेयर लाल जबकि सिर्फ 9 के शेयर हरे निशान में रहे।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर 3% से ज्यादा गिर गया। सितम्बर तिमाही का मुनाफा 0.94 प्रतिशत गिरकर 899.49 करोड़ रुपये रहने के बाद एफएमसीजी कंपनी के शेयर में यह गिरावट आई है।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स के शेयर मुख रूप से गिरावट में रहे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, इन्फोसिस, टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसी आईटी कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, एल एंड टी के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।
शेयर बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर को गिरावट की वजह ?
शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का एक बड़ा कारण बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट रही। बजाज ऑटो के शेयर 12% तक गिर गए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी ने त्योहारी सीजन में कमजोर बिक्री की उम्मीद जताई है।
ऑटो कंपनी का कहना है कि महंगाई, खासकर खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है, जिससे ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ा है। इस बयान का असर बाकी ऑटो कंपनियों और पूरे बाजार पर भी दिखा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से लगातार निकासी का भी असर देखना को मिल रहा है।
विदेशी निवेशकों का बिकवाली का सिलसिला जारी
विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
बुधवार को भी गिरा था शेयर बाजार
बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 318.76 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,501.36 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 86.05 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,971.30 पर क्लोज हुआ था।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार पॉजिटिव दायरे में बंद हुए थे।