facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

Closing Bell: ऑटो सेक्टर में गिरावट ने डुबोई बाजार की नैया! सेंसेक्स 495 अंक गिरा, निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर 24,750 पर बंद

रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींच लिया।

Last Updated- October 17, 2024 | 4:24 PM IST
stock market crash

Closing Bell: विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरी ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींच लिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 81,758 अंक पर हरे निशान में खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बनाए नहीं रख सका और अंत में 0.61% या 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट का यह लगातार तीसरा दिन है।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.89 फीसदी या 221.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर क्लोज हुआ। निफ्टी-50 की 41 कंपनियों के शेयर लाल जबकि सिर्फ 9 के शेयर हरे निशान में रहे।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर 3% से ज्यादा गिर गया। सितम्बर तिमाही का मुनाफा 0.94 प्रतिशत गिरकर 899.49 करोड़ रुपये रहने के बाद एफएमसीजी कंपनी के शेयर में यह गिरावट आई है।

इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स के शेयर मुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, इन्फोसिस, टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसी आईटी कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, एल एंड टी के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर को गिरावट की वजह ?

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का एक बड़ा कारण बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट रही। बजाज ऑटो के शेयर 12% तक गिर गए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी ने त्योहारी सीजन में कमजोर बिक्री की उम्मीद जताई है।

ऑटो कंपनी का कहना है कि महंगाई, खासकर खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है, जिससे ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ा है। इस बयान का असर बाकी ऑटो कंपनियों और पूरे बाजार पर भी दिखा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से लगातार निकासी का भी असर देखना को मिल रहा है।

विदेशी निवेशकों का बिकवाली का सिलसिला जारी

विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

बुधवार को भी गिरा था शेयर बाजार

बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 318.76 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,501.36 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 86.05 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,971.30 पर क्लोज हुआ था।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार पॉजिटिव दायरे में बंद हुए थे।

First Published - October 17, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट