NBFC Stock to Buy: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार (11 जून) को बढ़त में रहे। हालांकि, बाजार में अभी भी कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है और दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स सिमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर कोई ठोस ट्रिगर नहीं होने की वजह से निवेशक अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड को लेकर नए अपडेट पर नजरें गड़ाएं हुए हैं। बाजार में इस मूड-माहौलके बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFL) ने एनबीएफसी कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 18% का अपसाइड दिखा सकता है। होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर बुधवार को 1266 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, होम फर्स्ट की अनुशासित लागत प्रबंधन नीति और मजबूत पूंजी आधार इसके लोन बुक में स्वस्थ वृद्धि को समर्थन देंगे। कंपनी की ठोस बुनियादी मजबूती, बेहतर रिटर्न रेश्यो और अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर एग्जीक्यूशन इसे अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस (AHF) सेगमेंट में एक हाई क्वालिटी वाली फ्रेंचाइज़ी के रूप में स्थापित करते हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा हमारा मानना है कि होम फर्स्ट फिलहाल ऐसे मजबूत स्थान पर है जहां यह बैलेंस्ड रिस्क के साथ स्थायी लोन ग्रोथ प्रदान कर सकता है। कंपनी वर्तमान में FY27E बुक वैल्यू प्रति शेयर (BVPS) के मुकाबले 2.7 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है। यह अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में कुछ प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले थोड़ा डिस्काउंट है। कंपनी के पास मजबूत गवर्नेंस स्ट्रक्चर है। साथ ही एक सिद्ध बिजनेस मॉडल है जिसे अनुभवी और पारदर्शी प्रबंधन टीम द्वारा संभाला जा रहा है।
होम फर्स्ट फाइनेंस का शेयर एक महीने में करीब 10% चढ़ गया है। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 28% और छह महीने में 23% की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 36%, दो साल में 55% और तीन साल में 60% से ज्यादा रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 13,065 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)