facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

Stock Split: ₹175 से ₹1600 तक चढ़ गया ये Defence Stock, अब 2:1 में हो रहा स्प्लिट; फाइनल हुई रिकॉर्ड डेट

Paras Defence Stock Split: यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है। कंपनी ने अप्रैल में मार्च तिमाही के नतीजों के साथ हर शेयर पर ₹0.50 के अपने पहले डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

Last Updated- June 11, 2025 | 1:43 PM IST
Paras Defence Stock Split

Paras Defence stock split: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने इक्विटी शेयरों का जल्द ही स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयर साल 2021 में अपने आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। उस समय शेयर की क़ीमत ₹175 रखी गई थी। तब से शेयर का भाव 1 हजार से रुपये ज्यादा बढ़ चुका है। वर्तमान में यह 1600 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है।

पारस डिफेंस ने 10 जून को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि 7 जून 2025 को आयोजित एजीएम में 99.995 प्रतिशत शेयरधारकों ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सभी प्रमोटर और प्रमोटर समूह और पब्लिक संस्थानों ने प्रस्ताव (सब-डिवीजन या स्टॉक स्प्लिट) के पक्ष में मतदान किया।

Paras Defence Stock Split: दो टुकड़ों में बंटेगा शेयर

पारस डिफेंस के बोर्ड ने 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 2:1 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसके मतलब है कि हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट प्रभावी हो जाने पर पारस डिफेंस के 10 रुपये के फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांट देगी।

डिफेंस कंपनी ने पहले दाखिल फाइलिंग में कहा था, “10 रुपये के फेस वैल्यू मूल्य वाले मौजूदा हर फुली पेड इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा जाएगा।”

यह भी पढ़ें…Liquor Stocks: एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद चमके ये 2 लिकर स्टॉक्स, निवेशकों की जमकर खरीदारी; 17% तक उछला भाव

Paras Defence Stock Split Record Date

पारस डिफेंस ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को तय करने के उद्देश्य से अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड शुक्रवार, 04 जुलाई 2025 फाइनल की है।” यह पारस डिफेंस का पहला स्टॉक स्प्लिट है। कंपनी ने अप्रैल में मार्च तिमाही के नतीजों के साथ हर शेयर पर 0.50 रुपये के अपने पहले डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

Paras Defence: डिविडेंड भी मिलेगा

कंपनी ने पहली बार फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड ₹5 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹0.50 होगा। हालांकि, यह डिविडेंड शेयर स्प्लिट के बाद दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख शेयरधारकों को जल्द बताई जाएगी।

Paras Defence Stock History

पारस डिफेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 10% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में 74.23% और छह महीने में 43.75% की तेजी आई है। स्टॉक ने एक साल में 81.75%, दो साल में 189.20% और तीन साल में 164.68% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 6,497 करोड़ रुपये है। Paras Defence stock split

First Published - June 11, 2025 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट