Paras Defence stock split: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने इक्विटी शेयरों का जल्द ही स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयर साल 2021 में अपने आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। उस समय शेयर की क़ीमत ₹175 रखी गई थी। तब से शेयर का भाव 1 हजार से रुपये ज्यादा बढ़ चुका है। वर्तमान में यह 1600 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है।
पारस डिफेंस ने 10 जून को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि 7 जून 2025 को आयोजित एजीएम में 99.995 प्रतिशत शेयरधारकों ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सभी प्रमोटर और प्रमोटर समूह और पब्लिक संस्थानों ने प्रस्ताव (सब-डिवीजन या स्टॉक स्प्लिट) के पक्ष में मतदान किया।
पारस डिफेंस के बोर्ड ने 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ 2:1 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसके मतलब है कि हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट प्रभावी हो जाने पर पारस डिफेंस के 10 रुपये के फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांट देगी।
डिफेंस कंपनी ने पहले दाखिल फाइलिंग में कहा था, “10 रुपये के फेस वैल्यू मूल्य वाले मौजूदा हर फुली पेड इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा जाएगा।”
पारस डिफेंस ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को तय करने के उद्देश्य से अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड शुक्रवार, 04 जुलाई 2025 फाइनल की है।” यह पारस डिफेंस का पहला स्टॉक स्प्लिट है। कंपनी ने अप्रैल में मार्च तिमाही के नतीजों के साथ हर शेयर पर 0.50 रुपये के अपने पहले डिविडेंड का भी ऐलान किया था।
कंपनी ने पहली बार फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड ₹5 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹0.50 होगा। हालांकि, यह डिविडेंड शेयर स्प्लिट के बाद दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख शेयरधारकों को जल्द बताई जाएगी।
पारस डिफेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 10% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में 74.23% और छह महीने में 43.75% की तेजी आई है। स्टॉक ने एक साल में 81.75%, दो साल में 189.20% और तीन साल में 164.68% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 6,497 करोड़ रुपये है। Paras Defence stock split