Liquor Stocks: शराब बनाने वाली कंपनी जीएम ब्रुअरीज लिमिटेड (GM Breweries Ltd) और सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड (Sula Vineyards) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 13 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी महाराष्ट्र सरकार के इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) पर एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के चलते आई है। हालांक, युनाइटिड स्पिरिट्स (United Spirits) और अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) जैसी लिकर कंपनियों के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट आई है।
महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर को उत्पादन लागत के तीन गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया है। इसके चलते देशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी ₹180 प्रति प्रूफ लीटर से बढ़कर ₹205 हो जाएगी। इसका असर सभी शराब श्रेणियों के दाम पर पड़ेगा। फिलहाल 180 मिली की देशी शराब की बोतल 80 में मिलती है। जबकि महाराष्ट्र में बनी शराब ₹148 की आती है। वहीं IMFL और प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब की कीमतें ₹205 से लेकर ₹360 तक जाती हैं।
जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) के शेयर इसलिए चढ़े हैं क्योंकि बाजार को उम्मीद है कि महाराष्ट्र में बनी शराब की कैटेगरी से कंपनी को फायदा होगा। जीएम ब्रुअरीज देशी शराब बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी को अब राज्य सरकार के साथ अपने ब्रांड्स को फिर से रजिस्टर कराना होगा। कंपनी ने अपनी 2025 की एनुअल रिपोर्ट में बताया था कि उसके द्वारा चुकाई गई एक्साइज ड्यूटी महाराष्ट्र में देशी शराब से मिलने वाली कुल ड्यूटी का करीब 25 से 30% हिस्सा है।
वहीं, सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में भी तेजी देखि गई। यह इसलिए चढ़ गए क्योंकि वाइन पर एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र देश में सबसे बड़ा वाइन उत्पादक राज्य है। बता दें कि सुला के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 40% नीचे चल रहे हैं। बीयर पर ड्यूटी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और प्रीमियम सेगमेंट में स्पिरिट्स से बीयर की ओर शिफ्ट की उम्मीद के चलते यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) के शेयरों में भी तेजी देखी गई।
जीएम ब्रुअरीज के शेयर सुबह 10:17 बजे बीएसई पर 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 842 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि सुला वाइनयार्ड्स के शेयर 8% से ज्यादा की बढ़त के साथ 321 रुपये कारोबार कर रहे थे। हालांकि, शेयर का भाव अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से नीचे हैं।