facebookmetapixel
भारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

Market This Week: हफ्ते के आखिरी दिन रीपो रेट कट ने बाजार में फूंकी नयी जान, हफ्ते भर में निवेशकों ने कमाए ₹6.45 लाख करोड़

Market this week: सेंसेक्स इंडेक्स इस सप्ताह करीब 1% चढ़कर बंद हुआ। यह पिछले शुकव्रार (30 मई) को यह 81,451 पर बंद हुआ। जबकि इस सप्ताह यह 82,188.99 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- June 06, 2025 | 5:02 PM IST
Stock Market

Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) ने शुक्रवार को तीन हफ्तों में अपनी सबसे अच्छी एक-दिवसीय बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ज़बरदस्त मौद्रिक नीति घोषणाओं का स्वागत किया। आरबीआई ने प्रमुख उधारी दर रीपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। यह पहले से अनुमानित 25 बीपीएस से अधिक थी। इसके साथ ही बैंक ने अप्रत्याशित रूप से कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) में भी 100 बीपीएस की कटौती कर दी और मौद्रिक नीति का रुख ‘अकोमोडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया।

आरबीआई के इस फैसले के बाद निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई और ये क्रमशः 25,003.05 और 82,188.99 पर बंद हुए। दोनों बेंचमार्क में लगातार दो हफ्तों गिरावट रहने के बाद इस सप्ताह (2 जून से 6 जून) वीकली तेजी दर्ज की।

Also Read | रेट कट के बाद दौड़ेंगे ये Bank, NBFC Stocks! पोर्टफोलियों में रख लें, ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक

पीएल कैपिटल के अर्थशास्त्री अर्श मोगरे ने कहा, “यह सामान्य मौद्रिक नीति नहीं है। बल्कि यह गिरती महंगाई, स्थिर बाहरी खातों और वैश्विक मंदी के प्रभावों को पहले से रोकने की रणनीति के तहत एक सुनियोजित बदलाव है।”

इस सप्ताह सेंसेक्स 748 अंक, निफ्टी 252 अंक चढ़ा

बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स इस सप्ताह करीब 1% चढ़कर बंद हुआ। यह पिछले शुकव्रार (30 मई) को यह 81,451 पर बंद हुआ। जबकि इस सप्ताह यह 82,188.99 अंक पर बंद हुआ। इस तरह, सेंसेक्स में इस सप्ताह 748 अंक की तेजी आई।

वहीं, एनएसई के निफ्टी-50 इंडेक्स में भी इस वीक (2 जून-6 जून) लगभग एक प्रतिशत की तेजी आई। निफ्टी पिछले शुक्रवार (30 मई) को 24,750 पर बंद हुआ था। इस शुक्रवार (6 जून) को यह 25,003 पर बंद हुआ। इस तरह, इंडेक्स में इस वीक 252 अंक की बढ़त देखी गई।

Top Gainers & Losers This Week

इस हफ्ते डिफेन्स स्टॉक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई और स्टॉक टॉप गेनर रहा। स्टॉक में साप्ताहिक आधार पर 22.79% की तेजी आई।

निवेशकों की दौलत इस हफ्ते 6.45 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

निवेशकों की दौलत इस हफ्ते करीब 6.45 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते शुक्रवार (30 मई) को 445,08,662 करोड़ रुपये था। इस हफ्ते यह बढ़कर 451,13,131 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह, निवेशकों को इस हफ्ते 604,469 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

First Published - June 6, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट