असूचीबद्ध शेयरों (unlisted shares) को लेकर निवेशकों का भरोसा पिछले हफ्ते के घटनाक्रम से डगमगा गया।
ऑनलाइन ड्रगस्टोर फार्मईजी (PharmEasy) अपने पिछले मूल्यांकन से 90 फीसदी छूट पर राइट्स इश्यू जारी कर रही है जबकि रिलायंस रिटेल पुनर्खरीद (buy back) कर रही है और शेयरधारकों के पास मौजूद शेयर रद्द कर रही है।
दोनों शेयर एक समय में असूचीबद्ध बाजार में काफी लोकप्रिय थे और निवेशक इस उम्मीद के साथ उसमें निवेशित थे कि सूचीबद्धता पर उन्हें फायदा मिलेगा।
असूचीबद्ध शेयरों से जुड़े एक ब्रोकर ने कहा, चूंकि निवेशकों को दोनों में नुकसान हुआ है, ऐसे में असूचीबद्ध शेयरों का सौदा करने मे अब वे सावधानी बरतेंगे।
बाजार नियामक Sebi की बढ़ रही निगरानी
बाजार नियामक सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों ने हाल में 500 करोड़ रुपये से कम बाजार पूंजीकरण (mcap) वाली कंपनियों के लिए निगरानी के बढ़ा कदम (ESM) लागू किया है।
ESM के दायरे में आने वाली कंपनियों का सख्त सर्किट फिल्टर 2 फीसदी या 5 फीसदी है और ट्रेड टु ट्रेड (trade-to-trade) आधार पर ही इसका निपटान होगा।
कई ब्रोकरों व बाजार के भागीदारों ने कहा कि इस कदम से इस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ा है। कुछ ने मार्केट कस्टोडियन के पास विभिन्न चुनौतियों मसलन नकदी में कमी, खुदरा भागीदारी में गिरावट और शेयर कीमतों की चाल का हवाला देते हुए पत्र लिखा है। हालांकि नियामक ने स्पष्ट कर दिया है कि इस फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा।
Also read: Adani Group ने तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 1.4 अरब डॉलर जुटाए
हाल में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण गोपालकृष्णन ने कहा है कि नियामक ने अतिरिक्त निगरानी के कदम पर ऐसा ही प्रतिरोध का सामना किया था लेकिन कीमतों में संभावित फेरबदल व छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।
Utkarsh SFB का GMP 60 फीसदी
हालिया स्मॉल फाइनैंस बैंकों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि उत्कर्ष एसएफबी ने इस प्रवृत्ति को उलट दिया।
वाराणसी मुख्यालय वाले SFB का शेयर कीमत दायरे से 60 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर बिक रहा है। बैंक का 500 करोड़ रुपये का IPO बुधवार को खुलेगा।
Also read: Auto stocks: वाहन शेयरों ने पकड़ी दमदार रफ्तार, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 27 फीसदी चढ़ा
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting), आइडियाफोर्ज (ideaForge Technology) , सायंट डीएलएम (Cyient DLM- Design-Led Manufacturing) और सेनको गोल्ड (Senco Gold) की शेयर बिक्री में निवेशकों की मजबूत मांग ने आईपीओ को लेकर निवेशकों को उत्साह से भर दिया है।
Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में छह कंपनियों का M-cap 1.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
IPO के तहत उत्कर्ष SFB 23-25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा। माइक्रोफाइनैंस के क्षेत्र में यह मजबूत कंपनी है और ग्रामीण व अर्धशहरी इलाके इनके मुख्य परिचालन क्षेत्र हैं।