facebookmetapixel
Maharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर

Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भाव

Defence Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है और आर्डर पाइपलाइन दमदार है।

Last Updated- October 28, 2025 | 7:38 PM IST
Defence Stock

Defence Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (28 अक्टूबर) को भारी उतार-चढ़ाव वाले सेशन में गिरावट में बंद हुए। आईटी और रियल्टी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया। हालांकि, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी ने बाजार में गिरावट को सिमित करने के अहम भूमिका निभाई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex)150.68 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 84,628.16 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 29.85 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 25,936 पर बंद हुआ।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस चॉइस इक्विटीज ने तिमाही नतीजों के बाद डिफेन्स स्टॉक जेन टेक्नोलॉजीज पर अपनी नयी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है और आर्डर पाइपलाइन दमदार है।

ZEN Technologies पर टारगेट प्राइस ₹2,150

चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ज़ेन टेक्नोलॉजीज पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 60 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ज़ेन टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को 1341 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने मौजूदा स्थिति को ‘शॉर्ट-टर्म डिप, दूसरी छमाही में रिकवरी की उम्मीद’ बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के शॉर्ट टर्म फोकस के चलते आपातकालीन खरीदारी (इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट) पर ध्यान केंद्रित होने से ऑर्डर इनफ्लो धीमा रहा। हालांकि, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी की मजबूत वापसी देखने को मिलेगी।

ब्रोकरेज का बुलिश रुख कंपनी की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन पर आधारित है। जेन टेक्नोलॉजीज के मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है कि करीब 650 करोड़ रुपये के सिम्युलेटर और एंटी-ड्रोन ऑर्डर दूसरी छमाही (H2FY26) में मिल जाएंगे।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि घरेलू और वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग से ऑर्डर इनफ्लो में तेज उछाल आएगा। मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2027-28 तक 6,000 करोड़ के कुल प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन का लक्ष्य बनाए रखा है।

Also Read | Vodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेट

ZEN Technologies Share History

ज़ेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। एक महीने में शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर 20 फीसदी गिरा है। एक साल में शेयर में 21.98 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 80 फीसदी, तीन साल में 557 फीसदी और पांच साल में 1715 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,627 रुपये और 52 वीक लो 946 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 12,110 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 28, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट