facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

Closing Bell: लगातार चौथे दिन हरे निशान में रहे शेयर बाजार, Sensex 81,000 के ऊपर, Nifty का क्या हाल

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 33.02 अंकों की उछाल के साथ 81,086.21 के लेवल पर और 50 शेयरों वाला Nifty-50 0.05% यानी 11.65 अंकों की उछाल के साथ 24,823.15 के लेवल पर बंद हुआ।

Last Updated- August 23, 2024 | 4:16 PM IST
Stocks to watch today

Stock Market Closing: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते आज यानी 23 अगस्त को शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 33.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 के लेवल पर और 50 शेयरों वाला Nifty-50 0.05% यानी 11.65 अंकों की मजबूती के साथ 24,823.15 के लेवल पर बंद हुआ।

ऑटो सेक्टर के दम पर आज शेयर बाजार को मामूली बढ़त बनाने में मदद मिली। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 81,231.49 के हाई और 80,883.26 के लो लेवल पर ट्रेड किया था, वहीं, निफ्टी 50 का इंट्रा डे हाई 24,858.40 और लो 24,771.65 का रहा। ओपनिंग प्राइस की बात की जाए तो सेंसेक्स 81,165.65 पर और निफ्टी-50 24,845.40 के लेवल पर ओपन हुआ था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार रहा सपाट

आज फेड चैयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच का मार्केट को बेसब्री से इंतजार है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक सितंबर में होने वाली मीटिंग में ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेगा। हालांकि, माना जा रहा है कि सितंबर में फेड की तरफ से दर में कटौती लगभग निश्चित है, लेकिन 50-बेसिस पॉइंट (0.5%) कटौती की संभावना कम हो रही है। इसी के चलते आज ग्लोबल मार्केट में निवेशकों ने भी ज्यादा ट्रेड न करते हुए इंतजार किया।

टॉप गेनर्स

शेयर बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी-50 पर सिर्फ ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में दिखे। Nifty Auto आज 1.12% चढ़ा। शेयरों की बात की जाए तो टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बजाज ऑटो रहा। बजाज ऑटो के शेयर 4.74 % की उछाल के साथ 10,384.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर एक साल (52 वीक) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10,444.35 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

बजाज ऑटो के अलावा, टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोल इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और सनफार्मा के शेयर शामिल रहे।

टॉप लूजर्स

शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी गिरावट जिस सेक्टर में देखने को मिली, वह था निफ्टी रियल्टी। इस सेक्टर में ओवरऑल 2.43% की गिरावट देखने को मिली। जबकि, टॉप लूजर्स में में नंबर-1 पर LTI माइंडट्री (LTIMindtree Limited) के शेयर रहे। इसके अलावा, विप्रो, ONGC, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर भी टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

ग्लोबल मार्केट

ओवरनाइट ट्रेड में में अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,371.79 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने गुरुवार को फिर से 2,971.80 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत बढ़कर 78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

First Published - August 23, 2024 | 3:45 PM IST

संबंधित पोस्ट