facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

पाकिस्तान ने जिस PL-15 मिसाइल से किया था हमला, उस चीनी कंपनी के शेयर 7% तक लुढ़के; भारतीय डिफेंस स्टॉक्स ने दिखाया दम

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमले में चीन की पीएल-15 (PL-15) मिसाइल का इस्तेमाल किया था। यह मिसाइल हवा से हवा मारने की क्षमता रखती है।

Last Updated- May 13, 2025 | 3:17 PM IST
भारत के डिफेन्स शेयरों में तेजी देखने को मिली।

China Defence Stocks: पाकिस्तान की तरफ से भारत पर हमला करने के लिए पीएल-15ई मिसाइल (PL-15 Missile) का इस्तेमाल किया गया। इस मिसाइल के लिए कंपोनेंट बनाने वाली चीन की कंपनी झूझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प लिमिटेड (Zhuzhou Hongda Electronics Corp Ltd) है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार (13 मई) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट भारतीय सेना की तरफ से इस मिसाइल के इस्तेमाल की पुष्टि करने के एक दिन बाद आई है।

बता दें कि भारतीय एयरफोर्स के एयर मार्शल भारती ने सोमवार को खुलासा किया कि पाकिस्तान ने चीन की पीएल-15 (PL-15) मिसाइल का इस्तेमाल किया था। यह मिसाइल हवा से हवा मारने की क्षमता रखती है। हालांकि, भारतीय डिफेन्स सिस्टम ने इस मिसाइल को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया था।

चीन की झूझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प…सर्कुलेटर, मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर और सॉलिड चिप इलेक्ट्रोलाइटिक टैंटलम जैसे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट पर रिसर्च और प्रोडक्शन करती है। कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी और इसका मुख्यालय चीन के ज़ुझोउ में है।

ये भी पढ़ें… ₹8.45 लाख करोड़ के ऑर्डर! लॉन्ग टर्म के लिए ये 3 Defence PSU स्टॉक्स हैं तगड़े दांव

चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट  

झूझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 2.53 युआन या 6.34 फीसदी की गिरावट लेकर 37.35 युआन पर था। इसकी तुलना में चीन का शंघाई स्टॉक एक्सचेंज 0.17 फीसदी की बढ़त लेकर 3,374.87 पर चल रहा था। इतना ही नहीं सैन्य और नागरिक जहाज बनाने वाली चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन के ज्यादातर डिफेन्स कंपनियों के शेयरों में हाल ही में वृद्धि देखने को मिली थी। चीन की जे-10सी फाइटर जेट निर्माता एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा चढ़ा था। हालांकि, मंगलवार को शेयर में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह करीब 9 फीसदी लुढ़क गया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अपने डिफेंस जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर है। 2019-2023 के दौरान पाकिस्तान के कुल स्टॉक में इस देश से आयात की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत थी, जबकि 2009-2012 के दौरान यह हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी।

क्या है PL-15?

पीएल-15 एक रडार-निर्देशित लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे चाइना ने विकसित किया है। इसका इस्तेमाल देश की वायु सेना करती है। पाकिस्तान वायु सेना भी इस हथियार का इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़ें… अमेरिका-चीन में समझौते से कम हो सकता है भारतीय निर्यातकों का टैरिफ एडवांटेज

भारतीय डिफेन्स शेयर चढ़े

दूसरी तरफ, भारत के डिफेन्स शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर मंगलवार को 8 प्रतिशत तक चढ़ गए।

भारत डायनामिक्स 7.81 प्रतिशत बढ़कर 1,692.35 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 4.32 प्रतिशत बढ़कर 4,631.35 रुपये पर पहुंच गया। बीईएल 4.28 प्रतिशत बढ़कर 336.60 रुपये पर पहुंच गया। जेन टेक्नोलॉजीज 4.3 प्रतिशत बढ़कर 1,539.95 रुपये पर पहुंच गया। डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड 2.45 प्रतिशत बढ़कर 2,442.75 रुपये पर पहुंच गया। एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड 2.79 प्रतिशत बढ़कर 892.15 रुपये पर पहुंच गया।

PM Modi ने जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। पीएम मोदी ने यह दौरा ऐसे मौके पर किया है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।

गौर करने वाली बात है कि आदमपुर एयर बेस भारत के उन एयरफोर्स स्टेशनों में शामिल था, जिसे पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद निशाना बनाया था।

First Published - May 13, 2025 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट